मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फादर्स डे
  4. Fathers Day 2025 Why fathers feel sad
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शनिवार, 14 जून 2025 (15:40 IST)

फादर्स डे 2025: पिता कब हो जाते हैं दुखी, जानिए 5 खास कारण

Fathers Day 2025
Fathers Day: फादर्स डे पर हम अक्सर इस दिन पापा को एक गिफ्ट देकर या एक सोशल मीडिया पोस्ट से अपने प्यार का इजहार कर देते हैं, लेकिन क्या हमने कभी ये सोचा है कि हमारे पिता जो हमेशा मजबूत, शांत और जिम्मेदार दिखते हैं, अंदर ही अंदर कितने भावनात्मक तूफानों से गुजरते हैं? अक्सर "पिता" एक ऐसे किरदार के रूप में सामने आते हैं जो अपने परिवार की सुरक्षा की दीवार होते हैं। लेकिन दीवारें भी टूटती हैं... और पिता भी दुखी होते हैं। फर्क बस इतना है कि वे अपनी उदासी जाहिर नहीं करते।
 
इस लेख में हम जानेंगे कि वे कौन-से 5 खास कारण होते हैं जिनकी वजह से एक पिता चुपचाप दुखी हो जाते हैं, और हम कैसे उनके इस भावनात्मक संघर्ष को समझ सकते हैं। यह न केवल एक संवेदी विषय है, बल्कि हर बच्चे, हर परिवार और हर रिश्ते के लिए एक आइना है।
 
1. जब उन्हें अपना महत्व कम महसूस होने लगता है
पिता अक्सर अपने परिवार की खुशियों के लिए खुद को पीछे कर देते हैं। लेकिन जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं, उनकी प्राथमिकताएं बदल जाती हैं, काम, दोस्त, सोशल मीडिया या फिर खुद का परिवार। ऐसे में जब पापा को लगता है कि उनकी बातों की अहमियत कम हो गई है या कोई उनसे सलाह नहीं लेता, तो अंदर ही अंदर वे टूटने लगते हैं। उन्हें लगता है कि अब वे सिर्फ एक जिम्मेदारी भर बनकर रह गए हैं।
 
2. जब वे अपनी थकान और तनाव किसी से साझा नहीं कर पाते
भारतीय समाज में पिताओं को हमेशा एक 'मजबूत स्तंभ' माना गया है, जो ना कभी थकता है और ना ही टूटता है। लेकिन सच यह है कि वे भी थकते हैं, परेशान होते हैं, घबराते हैं। फर्क इतना है कि वे अपने दर्द को जताते नहीं। जब लंबे समय तक यह तनाव उनके अंदर ही दबा रह जाता है, तो वे चुपचाप उदासी और मानसिक थकावट के शिकार हो जाते हैं।
 
3. जब बच्चे उनसे दूरी बना लेते हैं
समय के साथ जब बच्चे अपने करियर या जीवन में व्यस्त हो जाते हैं, तब पिता से संवाद कम होता जाता है। "अभी बिजी हूं पापा", "बाद में बात करते हैं" जैसे जवाब जब बार-बार मिलते हैं, तो एक पिता के दिल में खालीपन भरने लगता है। उन्हें लगता है कि उन्होंने जिन बच्चों के लिए पूरी ज़िंदगी खपा दी, आज वही उनसे संवाद से दूर हो रहे हैं।
 
4. जब वे आर्थिक रूप से कमजोर महसूस करने लगते हैं
पिता की एक सबसे बड़ी चिंता होती है, अपने परिवार को सुरक्षित आर्थिक भविष्य देना। लेकिन जब वे रिटायर हो जाते हैं या आय के स्रोत कम हो जाते हैं, तो उन्हें लगता है कि अब वे अपने परिवार की जरूरतें पूरी नहीं कर सकते। ये भावना उन्हें अंदर से खोखला कर देती है, क्योंकि वे खुद को 'कमज़ोर' समझने लगते हैं।
 
5. जब उन्हें किसी से प्यार या सराहना नहीं मिलती
हम मां को तो हर बार गले लगाकर, प्यार से कुछ कहकर अपनी भावनाएं जताते हैं। लेकिन पापा को अक्सर सिर्फ "थैंक यू" या "हैप्पी फादर्स डे" तक सीमित कर देते हैं। पिताओं को भी सराहना चाहिए, उन्हें भी ये महसूस होना चाहिए कि वे स्पेशल हैं। जब सालों तक कोई उन्हें खुले दिल से 'प्यार' नहीं कहता, तो वो अकेलेपन में डूबने लगते हैं। 
ये भी पढ़ें
स्किन के लिए जादुई है ग्रीन टी की पत्तियां, जानिए इससे बनने वाले ये 3 खास फेस पैक्स के बारे में