गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. कैटरीना कैफ
Written By समय ताम्रकर

कैटरीना कैफ का खेल प्रेम

कैटरीना कैफ
आमतौर पर बॉलीवुड की नायिकाएँ शॉट होते ही वैनिटी वैन में समय गुजारना पसंद करती हैं, लेकिन कैटरीना कैफ खेलते हुए वक्त बिताती हैं।
PR

हाल ही में यशराज फिल्म्स की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर कैटरीना को खेलते हुए देखा गया। फिल्म से जुड़े एक सू‍त्र के मुताबिक फिल्म की शूटिंग रात में हुई। अगला दिन पूरा खाली था। कैटरीना को मौका मिल गया। हाथ में ‍बल्ला लिए वे आ गईं और उन्होंने यूनिट के लोगों के साथ क्रिकेट खेला।

स्पोर्ट्‍स की कैटरीना शौकीन हैं। इसके पहले भी उन्हें कई फिल्मों की शूटिंग के दौरान खेलते हुए देखा गया। फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के एक सीन के लिए उन्हें वेडिंग गाउन पहनना था। शॉट होते ही कैट गाउन पहन कर ही बेसबॉल खेलने लगी।
इसी तरह ‘राजनीति’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने साड़ी पहनकर रणबीर कपूर और प्रकाश झा के साथ क्रिकेट खेला। आउटडोर शूटिंग के दौरान कैटरीना को अक्सर खेलते हुए देखा जाता है।