शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. कैटरीना कैफ
  4. क्या कैटरीना से सलमान शादी करेंगे?
Written By समय ताम्रकर

क्या कैटरीना से सलमान शादी करेंगे?

कैटरीना कैफ
IFM
कैटरीना कैफ ने सलमान खान के जीवन में तब प्रवेश किया जब वे ऐश्वर्या रॉय से अपने संबंध टूटने पर बेहद दु:खी थे। दोनों की दोस्ती हुई और सलमान की वजह से ‘बूम’ जैसे हादसे के बावजूद कैटरीना कैफ को फिल्में मिलीं। धीरे-धीरे बॉलीवुड में कैटरीना को सलमान की गर्लफ्रेंड के रूप में पहचाने जाना लगा।

कैटरीना और सलमान अपनी निजी जिंदगी की चर्चा कभी नहीं करते हैं लेकिन एक-दूसरे के प्रति दोनों का व्यवहार इस बात की ओर इशारा करता है कि वे एक-दूसरे को पसंद करते हैं। दोनों के बीच उम्र का लंबा फासला है, लेकिन कैटरीना को इस पर कोई एतराज नहीं है। सलमान इशारा कर दें तो वे अभी अपना करियर छोड़ उनसे शादी कर लें।

सलमान के परिवार में कैटरीना को सभी पसंद करते हैं। वैसे भी उनकी सभी प्रेमिकाओं को पसंद किया गया। संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या रॉय के साथ सल्लू की शादी होते-होते रह गई।

कैटरीना और सलमान की शादी की तारीख की मीडिया ने कई बार घोषणा की, लेकिन हमेशा खबर झूठी निकली। क्या कैटरीना का नाम भी सलमान की पूर्व प्रेमिकाओं की सूची में दर्ज हो जाएगा या वे सलमान से शादी करेंगी? ये ऐसा सवाल है जिसका जवाब शायद कैटरीना को भी पता नहीं है।