कैटरीना और अक्षय में ऑल इज वेल
तीस मार खाँ की टीम उन खबरों को पढ़कर हँस रही है जिनमें कहा गया है कि म्यूजिक वीडियो को दी जाने वाली डेट्स को लेकर फिल्म के हीरो अक्षय कुमार और हीरोइन कैटरीना कैफ में विवाद हो गया है। तीस मार खाँ की यूनिट के एक सदस्य का कहना है इस तरह की खबरों में रत्ती भर सच्चाई नहीं है। एक अखबार ने इस तरह की खबर टेबल पर बैठकर बना ली कि दोनों स्टार्स डेट्स को लेकर लड़ पड़े। कैसा विवाद?कैटरीना से जुड़े एक सूत्र का कहना है ‘कैटरीना इस समय लोकप्रिय कलाकार हैं। जाहिर सी बात है कि वे बेहद व्यस्त हैं। इस समय वे कई फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। विज्ञापनों और फिल्मों के प्रमोशन के लिए भी समय देना पड़ता है। लेकिन वे बेहद प्रोफेशनल हैं। म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए उन्होंने पहले से ही अपनी डेट्स ब्लॉक कर रखी थी। जहाँ तक अक्षय से विवाद का सवाल है तो कैटरीना और अक्षय की आपस में बेहद अच्छी ट्यूनिंग है। कई फिल्म वे साथ कर चुके हैं। ऐसे में विवाद होने का सवाल ही नहीं उठता। वंडरफुल गर्ल - फराह खानफराह खान जो इस समय मुंबई में अपनी फिल्म के लिए कव्वाली शूट कर रही हैं का कहना है ‘हमारे बीच में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। कैटरीना वंडरफुल गर्ल हैं। जो वादा करती हैं निभाती हैं। मेरी फिल्म में उन्होंने बहुत शानदार काम किया है। वे मेरी अच्छी दोस्त हैं - अक्षय कुमार अक्षय कुमार जिनसे कैटरीना के विवाद की बात सामने आई है, हँसते हुए कहते हैं ‘कैटरीना और मैं लंबे समय से काम कर रहे हैं। वे मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं और रहेंगी। उनके जैसे प्रोफेशनल कलाकार बहुत कम मिलते हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूँकि इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।‘ अब हम मान सकते हैं कि कैट और अक्षय में ‘ऑल इज वेल’ है।