रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024
  4. Amit Shah roared in the election rally of Jharkhand
Last Updated : सोमवार, 11 नवंबर 2024 (17:06 IST)

घुसपैठियों को बाहर करेंगे, भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजेंगे, झारखंड में बोले अमित शाह

कहा कि घुसपैठियों की पहचान के लिए होगी समिति गठित

घुसपैठियों को बाहर करेंगे, भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजेंगे, झारखंड में बोले अमित शाह - Amit Shah roared in the election rally of Jharkhand
Jharkhand Assembly Elections 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सरायकेला में सोमवार को कहा कि झारखंड (Jharkhand) में अगर भाजपा (BJP) की सरकार बनती है तो घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें राज्य से बाहर निकालने के अलावा उनके द्वारा हड़पी गई जमीन को वापस लेने के लिए एक समिति गठित की जाएगी। शाह ने कहा कि इसके अलावा आदिवासी महिलाओं से शादी करने पर घुसपैठियों को जमीन का हस्तांतरण रोकने के लिए एक कानून लाया जाएगा।ALSO READ: Jharkhand : घुसपैठ को लेकर अमित शाह ने सोरेन सरकार पर लगाया यह आरोप
 
झारखंड में आदिवासियों की आबादी घट रही : उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। शाह ने सरायकेला में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में आदिवासियों की आबादी घट रही है। घुसपैठिए हमारी बेटियों से शादी करके जमीन हड़प रहे हैं। हम आदिवासी महिलाओं से शादी करने पर घुसपैठियों को जमीन हस्तांतरण रोकने के लिए कानून लाएंगे। हम घुसपैठियों की पहचान करने के लिए एक समिति भी बनाएंगे ताकि उन्हें बाहर निकाला जा सके और उनके द्वारा हड़पी गई जमीन को वापस लिया जा सके।ALSO READ: उद्धव ने हिंदुत्व को पाखंड कहने वालों से मिलाया हाथ, अमित शाह ने ठाकरे पर साधा निशाना
 
भ्रष्ट नेताओं को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा : उन्होंने दावा किया कि जब चंपई सोरेन ने घुसपैठ का मुद्दा उठाया तो उनका अपमान किया गया और हेमंत सोरेन ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया। झामुमो-कांग्रेस और राजद नेताओं पर केवल व्यक्तिगत विकास के लिए काम करने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो झामुमो नीत गठबंधन के भ्रष्ट नेताओं को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।ALSO READ: अमित शाह ने किया महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान!
 
झामुमो नीत सरकार ने करोड़ों का घोटाला किया : शाह ने आरोप लगाया कि झामुमो नीत सरकार ने 1,000 करोड़ रुपए का मनरेगा घोटाला, 300 करोड़ रुपए का भूमि घोटाला, 1,000 करोड़ रुपए का खनन घोटाला तथा करोड़ों रुपए का शराब घोटाला किया तथा उसने केंद्र द्वारा भेजे गए 3.90 लाख करोड़ रुपए हड़प लिए। उन्होंने वादा किया कि राज्य में भाजपा के सत्ता में आने पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यदि केंद्र एक रुपया भेजे तो राज्य उसमें 25 पैसे और जोड़ दे ताकि लोगों तक 1.25 रुपए पहुंचें।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Maharashtra : सुप्रिया सुले का दावा, BJP और उसके सहयोगी भ्रष्टाचार में लिप्त