Hanuman Jayanti 2025 Wishes in Hindi: हनुमान जयंती 2025 का पर्व इस वर्ष भी पूरे भारत में श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा। यह दिन भगवान श्रीराम के परम भक्त और वीरता, भक्ति व शक्ति के प्रतीक बजरंगबली को समर्पित होता है। हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है, जो अपने भक्तों के सभी दुःख-दर्द और संकट हर लेते हैं। यह दिन भगवान हनुमान जी के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन भक्त हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ, व्रत और पूजा-पाठ करते हैं। हनुमान जन्मोत्सव चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। हनुमान जयंती पर हमें दूसरों की सेवा, मदद और सुरक्षा के लिए तत्पर रहने का संदेश मिलता है। हनुमान जी की तरह अगर हम भी स्वार्थहीन होकर धर्म और सच्चाई के मार्ग पर चलें, तो जीवन में कोई भी संकट हमें डिगा नहीं सकता। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाए हैं हनुमान जयंती की 20 सुंदर शुभकामनाएं हिंदी में, जिन्हें आप सोशल मीडिया, WhatsApp, Facebook या अपने दोस्तों और परिवार को भेज सकते हैं।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं (Hanuman Jayanti 2025 Wishes in Hindi)
1. “संकट मोचन नाम तिहारो, जो नर उचारे संकट टारो।
हनुमान जयंती पर प्रभु आपके सारे कष्ट दूर करें।
जय बजरंगबली!”
2. “राम भक्तों में सबसे प्यारे, संकट हरने वाले न्यारे।
हनुमान जयंती की आपको ढेरों शुभकामनाएं!”
3. “जय श्री राम का नारा है,
हनुमान जी का सहारा है।
हनुमान जयंती के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।”
4. “शक्ति, भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है हनुमान।
इनकी कृपा से सदा जीवन रहे महान।
हनुमान जयंती 2025 की शुभकामनाएं।”
5. “जो लंका जला दें सिर्फ पूंछ घुमाकर,
ऐसे वीर हनुमान को शत-शत नमन।
Happy Hanuman Jayanti 2025!”
6. “राम का नाम जपते जाएं,
हर संकट से पार पाएं।
हनुमान जयंती के इस शुभ अवसर पर मंगलमय जीवन पाएं।”
7. “हर दुख, हर संकट को दूर कर दे जो,
ऐसे श्री हनुमान जी को प्रणाम।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।”
8. “हनुमान जी की भक्ति से जीवन में आती है शक्ति।
आपका जीवन सदैव मंगलमय हो – शुभ हनुमान जयंती।”
9. “श्रीराम के सच्चे भक्त को नमन,
जो हर युग में बने सबके रक्षक।
हनुमान जयंती की मंगलकामनाएं।”
10. “हनुमान की जय बोलो, संकट कट जाएंगे।
जीवन में हनुमान जी का नाम लो, सुख समृद्धि आ जाएगी।
Happy Hanuman Jayanti!”
11. “जहां भी हनुमान जी का नाम लिया जाता है,
वहां से हर डर भाग जाता है। हनुमान जयंती पर उनका आशीर्वाद सदा बना रहे।”
12. “बजरंगबली की कृपा से सारे बिगड़े काम बन जाते हैं,
उनके नाम से जीवन में नए रास्ते खुल जाते हैं।
हनुमान जयंती की बधाई!”
13. “जो सच्चे मन से करता है राम का जाप,
उसका जीवन बनता है सफल और आप।
हनुमान जयंती 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।”
14. “सच्ची श्रद्धा से की गई प्रार्थना,
हनुमान जी तक जरूर पहुंचती है।
जय हनुमान! शुभ हनुमान जयंती।”
15. “हनुमान हैं शक्ति, साहस और भक्ति का संगम।
उनके नाम से ही होती है बाधाओं से मुक्ति।
Hanuman Jayanti Mubarak!”
16. “बजरंगबली के चरणों में जो भी झुकता है,
वो कभी हार नहीं मानता।
हनुमान जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
17. “प्रभु श्रीराम के दूत, संकट मोचन और परम भक्त –
ऐसे श्री हनुमान जी की जयंती पर उनका आशीर्वाद लें।”
18. “हर एक हनुमान भक्त को ये संदेश –
भक्ति में है शक्ति, और शक्ति में है विजय।
हनुमान जयंती की मंगलकामनाएं।”
19. “हनुमान जी की भक्ति से ही आती है विजय की शक्ति।
हनुमान जयंती 2025 आपके जीवन को रौशन करे।”
20. “प्रभु श्रीराम के प्रति समर्पण और भक्ति का प्रतीक –
हनुमान जयंती पर आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं।”