• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Iltija Mufti's allegations on the government
Last Updated :श्रीनगर , शनिवार, 8 फ़रवरी 2025 (12:03 IST)

इल्तिजा मुफ्ती का आरोप, मुझे और मेरी मां महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया

इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्हें कठुआ जाना था जबकि महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को सेना की गोलीबारी में मारे गए ट्रक चालक के शोक-संतप्त परिवार से मिलने के लिए सोपोर जाने की योजना बनाई थी।

इल्तिजा मुफ्ती का आरोप, मुझे और मेरी मां महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया - Iltija Mufti's allegations on the government
Iltija Mufti's allegations: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की नेता इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) ने शनिवार को दावा किया कि उन्हें और उनकी मां व पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को नजरबंद कर दिया गया है। इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्हें कठुआ जाना था जबकि महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को सेना की गोलीबारी में मारे गए ट्रक चालक के शोक-संतप्त परिवार से मिलने के लिए सोपोर जाने की योजना बनाई थी।ALSO READ: हिंदुत्व एक बीमारी है, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती बोली- मुस्लिम बच्चों को पीटने के लिए हो रहा है जय श्रीराम का नारा
 
मुझे और मेरी मां दोनों को नजरबंद कर दिया गया : इल्तिजा मुफ्ती ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मुझे और मेरी मां दोनों को नजरबंद कर दिया गया है। हमारे घर के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं, क्योंकि उन्हें सोपोर जाना था, जहां वसीम मीर को सेना ने गोली मार दी थी।
उन्होंने कहा कि मैं माखन दीन के परिवार से मिलने के लिए कठुआ जाना चाहती थी, लेकिन मुझे बाहर निकलने की भी अनुमति नहीं दी जा रही। चुनाव के बाद भी कश्मीर में कुछ नहीं बदला। अब पीड़ितों के परिवारों को सांत्वना देना भी अपराध माना जा रहा है।(भाषा)
 
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी हार के 5 बड़े कारण?