• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. clash in Jammu medical college on the Kerala story
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 मई 2023 (09:53 IST)

'द केरल स्टोरी' पर जम्मू मेडिकल कॉलेज में बवाल, 10 छात्रों को मिली सजा

'द केरल स्टोरी' पर जम्मू मेडिकल कॉलेज में बवाल, 10 छात्रों को मिली सजा - clash in Jammu medical college on the Kerala story
Jammu Kashmir News : जम्मू में 'द केरल स्टोरी' फिल्म (The Kerala Story) को लेकर हुए विवाद के बाद अधिकारियों ने सोमवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से 10 छात्रों को 2 महीने के लिए निष्कासित कर दिया और जांच पूरी होने तक उन्हें कक्षाओं में भाग लेने से भी प्रतिबंधित कर दिया।
 
जीएमसी की प्राचार्य शशि सुधन शर्मा ने जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया कि कानून एवं व्यवस्था की किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए हॉस्टल और कॉलेज परिसर के आसपास अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती सहित सभी एहतियाती उपाय किए जाएं।
 
जीएमसी के छात्रावास में रविवार रात विवादित फिल्म को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट में पांच मेडिकल छात्र घायल हो गए थे। इसके बाद कॉलेज में विरोध प्रदर्शन हुए और दोषियों को दंडित करने के लिए जांच की मांग की गई।
 
जीएमसी की प्राचार्य शशि सुधन शर्मा ने कहा कि लड़कों के छात्रावास के वार्डन की रिपोर्ट के अनुसार हाथापाई में शामिल 10 छात्रों को 2 महीने के लिए छात्रावास से निकाल दिया गया है और संस्थान की अनुशासनात्मक समिति द्वारा जांच पूरी होने तक उन्हें कक्षाओं में भाग लेने से भी रोक दिया गया है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
शाइस्ता परवीन के खिलाफ लुक आउट नोटिस, नहीं भाग पाएगी विदेश