गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. 6 people of a family dies in sindara
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 अगस्त 2022 (10:01 IST)

बड़ी खबर, जम्मू-कश्मीर के सिदरा में मिले एक ही परिवार के 6 शव, हड़कंप

बड़ी खबर, जम्मू-कश्मीर के सिदरा में मिले एक ही परिवार के 6 शव, हड़कंप - 6 people of a family dies in sindara
सिदरा। जम्मू-कश्मीर के सिदरा इलाके में 2 घरों से एक ही परिवार के 6 सदस्यों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
 
पुलिस ने बताया कि एक परिवार के 6 सदस्य बुधवार को यहां अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं। सिदरा इलाके में एक घर में 2 शव, जबकि दूसरे घर में 4 शव मिले हैं। पुलिस ने कहा कि शवों को यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेज दिया गया है।
 
मृतकों की पहचान सकीना बेगम, उनकी दो बेटियों नसीमा अख्तर और रुबीना बानो, बेटे जफर सलीम और दो रिश्तेदारों  हबीबुल्ला के बेटे नूर-उल-हबीब और फारूक के बेटे सजाद अहमद के रूप में हुई है।
 
पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार एक साथ एक ही परिवार के इतने लोगों की मौत कैसे हुई। बहरहाल पोस्टमार्टम से मौत की वजह साफ हो सकेगी। 
 
ये भी पढ़ें
CNG व PNG की कीमतों में हुई कमी, दाम 6 व 4 रुपए प्रति घनमीटर घटे