रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. 2 intruders killed by security forces in Machhel, Jammu and Kashmir
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated :जम्मू , मंगलवार, 13 जून 2023 (18:34 IST)

जम्मू कश्मीर के मच्छेल में सुरक्षाबलों ने 2 घुसपैठिए मार गिराए, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के मच्छेल में सुरक्षाबलों ने 2 घुसपैठिए मार गिराए, सर्च ऑपरेशन जारी - 2 intruders killed by security forces in Machhel, Jammu and Kashmir
Machhel sector: एलओसी से सटे मच्छेल सेक्टर (Machhel sector) में घुसपैठ के एक प्रयास को नाकाम बनाते हुए सुरक्षाबलों (Security forces) ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार (weapons) व अन्य साजो-सामान भी मिला है। सेना को इस बात की आशंका है कि आतंकियों के अन्य साथी भी इस इलाके में मौजूद हो सकते हैं। ऐसे में सर्च ऑपरेशन जारी है।
 
कश्मीर जोन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कूपवाड़ा के दोबानार मच्छेल इलाके में एलओसी के पास पुलिस और सेना ने संयुक्त कार्रवाई में 2 आतंकियों को मार गिराया है। अभी मौके पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
 
सुरक्षाबलों ने घुसपैठियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। जवानों की ललकार सुनते ही उन्होंने फायरिंग कर दी ताकि घेराबंदी तोड़ भाग सकें। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और मुठभेड़ शुरू हो गई। लगभग 3 घंटे बाद आतंकियों की तरफ से गोलियों की बौछार बंद होने पर जवानों ने सावधानीपूर्वक आगे बढ़ते हुए मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली।
 
इस दौरान उन्हें वहां गोलियों से छलनी 2 आतंकियों के शव और उनके हथियार व अन्य साजोसामान मिला। मारे गए दोनों आतंकियों के पाकिस्तानी होने की आशंका है। उनसे मिलने दस्तावेजों की जांच की जा रही है। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकियों के कुछ और साथियों के वहीं कहीं छिपे होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Rozgar Mela : 'हमने नौकरी से खत्म किया भाई-भतीजावाद'; PM मोदी ने बिना नाम लिए लालू-ममता को दिखाया आईना