रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. WhatsApp, mobile phones, IT news
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 नवंबर 2016 (16:45 IST)

अब आपके मोबाइल में नहीं चलेगा व्हाट्‍सएप!

अब आपके मोबाइल में नहीं चलेगा व्हाट्‍सएप! - WhatsApp, mobile phones, IT news
अगर आप व्हाट्‍सएप के आदी हैं तो यह आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है। अब कुछ मोबाइल फोन्स में व्हाट्‍सएप बंद होने जा रहा है। खबरों के अनुसार 31 दिसंबर व्हाट्‍सएप का अंतिम दिन हो सकता है।  
जानकारी के अनुसार भारत में 95 प्रतिशत से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स व्हाट्‍एप का प्रयोग करते हैं। अब खबर यह है कि इस साल के आखिरी में कुछ स्मार्टफोन में यह सेवा बंद हो जाएगी। ये पुराने फोन बंद नहीं होंगे, लेकिन कई फीचर्स नहीं चल पाएंगे, जिनमें व्हाट्‍सएप भी एक है।
 
व्हाट्स ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है कि कुछ Symbian, BBOS, Windows, Android और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर यह सेवा नहीं चल पाएगी। गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में खबर आई थी कि मोबाइल मैसेजिंग सेवा व्हाट्‍सएप 2017 तक ब्लैकबेरी और नोकिया के मोबाइल से अलग हो जाएगा। ऐसा फेसबुक के एप को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
 
ब्लैकबेरी और नोकिया के अलावा पुराना एंड्रॉएड 2.2 और विंडोज फोन 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम भी व्हाट्‍एप  के फैसले से प्रभावित होंगे। कंपनी ने ब्लॉग में कहा था कि ये मोबाइल उपकरण हमारे अहम हिस्सा रहे हैं, लेकिन इनमें ऐसी क्षमताएं नहीं हैं जिससे भविष्य में हमारे फीचर के विस्तार जरूरत पूरी हो सके। कंपनी ने व्हाट्‍एप प्रयोग को जारी रखने के लिए 2016 से पहले नए एंड्राइड, आईफोन या विंडोज फोन अपग्रेड करने की सिफारिश की।
ये भी पढ़ें
आखिर फेसबुक के लिए कितना कीमती है 1 यूजर?