मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. whatsapp for android gets media visibility feature for individual contact
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 जून 2018 (16:51 IST)

WhatsApp का नया मीडिया‍ विजिबिलिटी फीचर, गैलरी से छुपा सकेंगे कॉन्टेंट

WhatsApp का नया मीडिया‍ विजिबिलिटी फीचर, गैलरी से छुपा सकेंगे कॉन्टेंट - whatsapp for android gets media visibility feature for individual contact
सोशल मैसेजिंग एप WhatsApp ने अपने 2.18.194 बीटा वर्जन के लिए मीडिया विजिबिलिटी फीचर को लांच किया है। इस फीचर से यूजर्स को मीडिया गैलरी में दिख रहा कॉन्टेंट हाइड व शो करने का विकल्प मिलेगा।  इसमें एक नया कॉन्टेंट शॉर्टकट है, जो आसानी से नंबर को सेव करने में मदद करेगा।

इस फीचर के जरिए आप WhatsApp पर आ रही फोटोज को गैलरी में आने से रोक सकते है। अगर आप मीडिया विजिबिलिटी को डिसेबल करते हैं, तो सामग्री आपके गैलरी एप में जगह नहीं लेगी, लेकिन फिर भी आप WhatsApp सामग्री को अलग से कभी भी देख सकते हैं।

इस बाद आपके फोन की गैलरी एप में WhatsApp की सभी तस्वीरें व वीडियोज नजर नहीं आएंगे। इसके अलावा WhatsApp के बीटा वर्जन में मीडिया विजिबिलिटी फीचर बाइ डिफॉल्ट एनेबल्ड है। आप इसे डिसेबल करने के लिए सेटिंग में जाकर डाटा और स्टोरेज के हिसाब से सेट कर सकते हैं।

WhatsApp का डाउनलोड किया गया कॉन्टेंट मीडिया गैलेरी में शो नहीं होगा। WhatsApp में मीडिया विजिबिलिटी के अलावा WhatsApp बीटा में न्यू कॉन्टैक्ट शॉर्टकट भी है, जिससे आसानी से नया कान्टेक्ट जोड़ा जाना संभव होगा।
ये भी पढ़ें
जेटली ने की इंदिरा गांधी की तुलना एडोल्फ हिटलर से