खुशखबर! अब व्हाट्सऐप का यह फीचर देगा गलती सुधारने का मौका...
व्हाट्सएप का यह नया फीचर उसके यूजर के लिए एक खुशखबर लाया है। अगर आपने गलती से कोई मैसेज भेज दिया है तो अब आप इसे पांच मिनट में वापस ले सकते हैं।
डब्ल्यूए बीटा इंफो नामक वेबसाइट के अनुसार, युवाओं में बेहद लोकप्रिय व्हाट्सएप जल्द ही 'रिकॉल' फीचर लाने जा रहा है। इस फीचर के जरिए आप किसी भी मैसेज, इमेज या वीडियो को पांच मिनट में वापस पा सकते हैं।
फिलहाल व्हाट्सएप पर भेजे गए किसी भी मैसेज को एडिट, डिलीट या रिकॉल करने की सुविधा नहीं है। इस वजह से यूजर्स को गलती से भेजे गए मैसेज की वजह से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। आप भी इस फीचर का लाभ जल्द ही उठा पाएंगे।