रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. what is india rank in internet strength bhutan bangladesh even behind bhutan bangladesh
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 अगस्त 2023 (16:10 IST)

Internet in india : इंटरनेट की ‘मजबूती’ में भारत की रैंक क्या है? भूटान-बांग्लादेश का स्कोर कर देगा हैरान, पढ़ें यह रिपोर्ट

Internet  in india  : इंटरनेट की ‘मजबूती’ में भारत की रैंक क्या है? भूटान-बांग्लादेश का स्कोर कर देगा हैरान, पढ़ें यह रिपोर्ट - what is india rank in internet strength bhutan bangladesh even behind bhutan bangladesh
Internet  in india : इंटरनेट की ‘मजबूती’ के मामले में भारत पड़ोसी देशों भूटान, बांग्लादेश और यहां तक कि नेपाल से भी पीछे है। एक वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन की जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इंटरनेट सोसायटी ने कहा कि एक जुझारू या मजबूत इंटरनेट कनेक्शन खराबी या सामान्य परिचालन में चुनौतियों के बीच एक स्वीकार्य स्तर की सेवा को कायम रखता है।

इसके साथ ही सोसायटी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए इंटरनेट कनेक्टविटी अनिवार्य है। रिपोर्ट कहती है कि इंटरनेट की मजबूती के मामले में दक्षिण एशिया में भारत 43 प्रतिशत के कुल स्कोर के साथ 6ठे स्थान पर है। इस सूची में भारत का स्थान भूटान (58 प्रतिशत), बांग्लादेश (51 प्रतिशत), मालदीव (50 प्रतिशत), श्रीलंका (47 प्रतिशत) और नेपाल (43 प्रतिशत) के बाद है।
 
इस रिपोर्ट में इंटरनेट के बुनियादी ढांचे, प्रदर्शन, सुरक्षा और बाजार के अनुरूप तैयारियों पर गौर किया गया है। सूची में हालांकि, भारत का स्थान पाकिस्तान से बेहतर है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरक्षा के मामले में भारत का स्थान औसत से बेहतर है। दुनिया में भारत आईपीवी6 को अपनाने के मामले में सबसे आगे है। सुरक्षा के मामले में भारत को 66 प्रतिशत अंक मिले हैं, वहीं जब बात बुनियादी ढांचे की आती है, तो ये अंक घटकर 31 प्रतिशत पर आ जाते हैं। बाजार तैयारियों के मामले में भारत को 35 प्रतिशत अंक मिले हैं।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में निर्णय लेने वाले लोग इसके जरिए अपने इंटरनेट परिवेश की ताकत और कमजोरियों के बारे में जान सकते हैं। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
भारत जोड़ो यात्रा-2 को लेकर राहुल गांधी का बड़ा एलान, कहा यात्रा के पहले 2-3 दिनों में भेड़िया चींटी बन गया