शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Torrent, movie downloads, website
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (15:12 IST)

क्या है टोरेंट पर फिल्में देखने पर सजा का सच

क्या है टोरेंट पर फिल्में देखने पर सजा का सच - Torrent, movie downloads, website
कुछ दिनों पहले यह खबर सुर्खियों में थी कि अगर आप टेरेंट पर फिल्में देखते हैं तो आपको सजा हो सकती है, लेकिन टोरेंट साइट को दूरसंचार विभाग ने ब्लॉक किया है और उस पर एक मैसेज भी दिया गया है कि इस वेबसाइट से कुछ भी डाउनलोड न करें। यानी अगर आप इस वेबसाइट से फिल्म डाउनलोड करते हैं तो आपको सजा हो सकती है।
ऐसा करने से आपको सजा हो सकती है, लेकिन ऐसी खबरें चल पड़ी कि अगर आप इस वेबसाइट पर जाते भी हैं तो भी आपको 3 लाख रुपए का जुर्माना या फिर जेल जाना पड़ सकता है जबकि ऐसा कुछ नहीं है। वहां से केवल कुछ भी डाउनलोड करने पर मनाही है। खबरों के मुताबिक ये एक पाइरेटेड साइट है जिस पर दूरसंचार विभाग द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है।
 
इस खबर ने तब तूल पकड़ जब ब्लॉक साइट से ढिशूम फिल्म को बड़ी मात्रा में डाउनलोड किया गया था, उसी साइट पर ये मैसेज दिया गया था। इस खबर को अलग तरह से पेश किया गया। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है। ऐसे में ये बिलकुल साफ है कि ब्लॉक साइट पर जाने से आपको जेल नहीं होगी, लेकिन आपको ये भी बता दें कि पिछले काफी समय से भारत में पाइरेटेड वीडियो को देखना और डाउनलोड करना गैरकानूनी है। किसी भी ओरिजनल वीडियो को देखना, डाउनलोड करना या फिर उसकी अवैध कॉपी को जारी करना भारत में गैरकानूनी करार दिया गया है। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
उत्तरी कोरिया ऑन-डिमांड टीवी सेवा शुरू करेगा