• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea, on-demand TV, internet, program,
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (15:21 IST)

उत्तरी कोरिया ऑन-डिमांड टीवी सेवा शुरू करेगा

North Korea
सिओल। उत्तरी कोरिया ऑन-डिमांड कैच-अप सेवा शुरू करने वाला है। इस सेवा के जरिए लोग इंटरनेट के बगैर ही सरकार के चार चैनलों पर सरकार के बहुप्रचारित कार्यक्रमों को बड़ी फुरसत से देख सकेंगे।
इस सेवा को ‘मनबंग’ के नाम से शुरू किया जा रहा है। मनबंग का आशय ‘सभी-जगह’होता है। यह सेवा  आन-डिमांड सूची के साथ उपलब्ध होगी, जिसे चैनल और शैली के अनुरूप डिवाइस के साथ जोड़ा जाएगा।

इसके जरिए दर्शक पूरे दिन के कार्यक्रमों को खोज सकते है। आमतौर पर दोपहर 3 बजे से 11 बजे रात तक के  विशेष टीवी कार्यक्रमों को चुनकर अपना समय व्यतीत कर सकते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाक को दी जाने वाली अमेरिकी मदद में 73 फीसदी कटौती