स्मार्टफोन वाले परेशान, कैसे खत्म हो जाता है इतना डेटा...
नई दिल्ली। एक अध्ययन के अनुसार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए मोबाइल इंटरनेट डेटा बिल 50 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं लेकिन उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है कि उनका डेटा इतनी तेजी से कैसे खत्म हो जाता है।
इंटरनेट कालिंग एप नानू ने एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है। इसके अनुसार, '64 प्रतिशत भारतीयों ने अपने डेटा बिल में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि जबकि 21 प्रतिशत ने अपने डेटा बिल में 50 प्रतिशत से अधिक वृद्धि का संकेत दिया है।'
बिहार व झारखंड के सभी भागीदारों में से 34 प्रतिशत का दावा है कि उनके डेटा खर्च में 50 प्रतिशत से भी अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
अध्ययन के अनुसार ज्यादातर स्मार्टफोन उपयोक्ताओं को इसके बारे में कोई सुराग नहीं है कि उनका डेटा इतनी जल्दी व तेजी से कैसे खत्म होता है। (भाषा)