शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. RBI Wants you to Memorise 16-Digit Debit, Credit Card Numbers, Expiry, CVV. Know Why
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 अगस्त 2021 (08:44 IST)

ATM, CVV, एक्सपायरी नंबर पर RBI ने जारी किया नया नियम, अब याद रखना होंगे नंबर

ATM, CVV, एक्सपायरी नंबर पर RBI ने जारी किया नया नियम, अब याद रखना होंगे नंबर - RBI Wants you to Memorise 16-Digit Debit, Credit Card Numbers, Expiry, CVV. Know Why
नई दिल्ली। अगर आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हों तो आपके लिए जरूरी खबर है। आने वाले समय में आपको क्रेडिट और डेबिट कार्ड के 14 अंकों के नंबर याद रखने होंगे। एक्सपायरी और सीवीवी की जानकारी भी रट कर रखनी होगी।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसके लिए नया नियम जारी किया है। यह नियम डाटा स्टोरेज पॉलिसी के तहत है। इसमें ग्राहकों के खाते से जुड़ी सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के 16 अंक महत्वपूर्ण होते हैं। साथ में सीवीवी और एक्सपायरी भी। इन्ही नंबरों से फर्जीवाड़ा अधिक होता है।

किसी भी तरह के फर्जीवाड़े या ऑनलाइन फ्रॉड पर रोक लगाने रिजर्व बैंक ने यह फैसला लिया है। इसके लिए रिजर्व बैंक ने पेमेंट गेटवे कंपनियों (जिन कंपनियों के जरिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होता है) के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। जिसमें ग्राहकों के कार्ड से जुड़ी जानकारी अपने सर्वर पर स्टोर करने की अनुमति मांगी गई थी। इन कंपनियों में एमेजॉन, फ्लिपकार्ट और नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियां हैं।
 
मीडिया खबरों के मुताबिक RBI के नए नियम के मुताबिक अगले वर्ष से ग्राहकों को ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त क्रेडिट या डेबिट कार्ड का पूरा 16 नंबर लिखना पड़ेगा। जब-जब पेमेंट करेंगे तब-तब लिखना होगा। साथ में सीवीवी और एक्सपायरी की भी जानकारी देनी होगी।
ये भी पढ़ें
भारत में क्यों जरूरी है CAA? मोदी के मंत्री ने अफगानिस्तान के हालातों का दिया हवाला