• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Phone explodes in shirt pocket of 70 year old man in Thrissur; unharmed
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 मई 2023 (23:23 IST)

Thrissur : चाय पीने के दौरान शख्स की जेब में फटा मोबाइल, आप भी रहें सावधान

Thrissur : चाय पीने के दौरान शख्स की जेब में फटा मोबाइल, आप भी रहें सावधान - Phone explodes in shirt pocket of 70 year old man in Thrissur; unharmed
त्रिशूर (केरल)। Phone explodes : केरल के त्रिशूर जिले में गुरुवार सुबह बुजुर्ग की कमीज की जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक फट गया और उसमें अचानक आग लग लगी। हालांकि बुजुर्ग झुलसने से बाल-बाल बच गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।  आज की घटना उस समय हुई, जब 76 वर्षीय व्यक्ति मारोटिचल इलाके में एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था।
 
उन्होंने बताया कि राज्य में 1 महीने से भी कम समय में हुई मोबाइल फोन के अचानक फटने की यह तीसरी घटना है। आज की घटना उस समय हुई, जब 76 वर्षीय व्यक्ति मारोटिचल इलाके में एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था।
 
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है और उसे टीवी चैनलों पर भी दिखाया जा रहा है जिसमें व्यक्ति को एक दुकान में बैठे चाय पीते और कुछ खाते हुए देखा जा सकता है, तभी उसकी शर्ट की जेब में रखा फोन फटता है और उसमें आग लग जाती है।
 
वीडियो में देखा जा सकता है कि मोबाइल फोन के फटने के तुरंत बाद बुजुर्ग उछलता है और अपने चाय के गिलास को एक तरफ रख कर मोबाइल फोन को जेब से निकालने की कोशिश करता है और इस दौरान फोन नीचे फर्श पर गिरने से वह झुलसने से बच जाता है।
 
ओल्लूर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची। पिछले हफ्ते कोझिकोड शहर में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जहां पतलून की जेब में रखा एक मोबाइल फोन फट जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया था। इससे पहले गत 24 अप्रैल को त्रिशूर की रहने वाली एक 8 वर्षीय लड़की की मोबाइल फोन फट जाने से मौत हो गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta