• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. PAN card, PAN card making process
Written By

पैन कार्ड चोरी या गुम हो जाए तो अपनाएं यह प्रक्रिया

पैन कार्ड चोरी या गुम हो जाए तो अपनाएं यह प्रक्रिया - PAN card, PAN card making process
अगर आपका पैन कार्ड गुम या चोरी हो गया है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं। आप यह आसान सी प्रक्रिया अपनाकर अपना गुम हुआ पैन कार्ड वापस पा सकते हैं। इससे लिए सबसे इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट की वैबसाइट पर जाएं। यहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से आप ‘रीप्रिंट ऑफ पैन कॉर्ड’ के ऑप्‍शन पर क्लिक करें।

यह उन लोगों के लिए है जिन्हें पहले से परमानेंट एकाउंट नंबर (पैन) एलॉट किया जा चुका है लेकिन उन्हें फिर से पैन कार्ड की जरूरत होती है। इस विकल्प को अपनाने के बाद उस आवेदक को एक नया पैन कार्ड जारी किया जाता है, जिस पर वही नंबर होता है। सारी औपचारिकताएं पढ़ने के बाद अब आपको इस फॉर्म के सभी कॉलम भरने होंगे। उसके बाद आपको 105 रुपए फीस के तौर पर जमा करवाने होंगे।
अगले पन्ने पर, करनी पड़ेगी यह प्रक्रिया पूर्ण...

आप चाहें तो क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डिमांड ड्राफ्ट या चेक के जरिए यह भुगतान किया जा सकता है। यह सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप यह फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। इसके बाद आपके सामने एकनॉलेजमेंट रीसिप्ट आएगी।

इसका प्रिंट निकालें। इस पर रंगीन फोटोग्राफ लगाकर साइन करें। अगर आप डिमांड ड्राफ्ट या चेक के जरिए भुगतान किया है, तो उसकी प्रति साथ में लगाएं। फिर इसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और डेट ऑफ बर्थ के प्रूफ के साथ एनएसडीएल के पुणे स्थित कार्यालय में भेज दें।

ऑनलाइन आवेदन के 15 दिनों के भीतर एनएसडीएल के कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए। इसके 15 दिनों के भीतर आपको अपना डुप्लीकेट पैन कार्ड मिल जाएगा। आप चाहें तो अपने पैन कार्ड की स्थिति जान सकते हैं। इसके लिए आप NSDLPAN टाइप करें, स्पेस छोड़ कर प्राप्ति सूचना नंबर डालें और उसे 57575 पर भेज दें।