• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Musk asked managers for a list of best employees, then fired them
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (23:01 IST)

मस्क ने मैनेजर्स से बेस्ट एम्पलॉइज की सूची मांगी, फिर उन्हें ही निकाल दिया

Musk
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को पिछले साल अक्टूबर में 44 बिलियन डॉलर्स में खरिदा था। तब से मस्क अब तक 'कॉस्ट कटिंग ड्राइव' के नाम पर लगभग 8000 एम्पलॉइज की छंटनी कर चुके हैं। हाल ही में मस्क एक बार फिर चर्चा में हैं। मस्क फरवरी के अंत ‍तक अब तक 50 टॉप लेवल के मैनेजर्स और एक्जीक्यूटिव्स को सोशल मीडिया कंपनी से निकाल चुके हैं। मस्क ने यह कदम तब उठाया है जब अपनी घोषणा में कहा कि अब वह आने वाले समय में छंटनी नहीं करेंगे। 
 
ब्रिटिश पब्लिकेशन iNews के हवाले पता चला है कि मस्क ने कंपनी मैनेजर्स से उनके बेस्ट एम्पलॉइज के प्रमोशन के लिए सूची मांगी। मैनेजर्स को क्या पता था कि वे ऐसा कर खुद के ही पैरों पर ही कुल्हाड़ी मार लेंगे। मस्क ने नामांकित एम्पलॉइज को ही मैनेजर्स से रिप्लेस कर‍ दिया।
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मु‍ताबिक कंपनी की सीनियर एक्जीक्यूटिव एस्थर क्रॉफोर्ड को भी इसी प्रकार निकाला गया था। एस्थर की  कंपनी के हेडक्वार्टर में जमीन पर सोने की ‍फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। एलन मस्क को अपनी निष्ठावान एम्पलॉइज को निकालने पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
 
iNews ने यह भी बताया कि वर्तमान में ट्विटर में काम करने वाले एम्पलॉइज को हर पल यही डर बना रहता है कि क्या अब  अगला नंबर उनका तो नहीं? इसी के चलते बहुत से एम्पलॉइज कंपनी छोड़कर जाना चाहते है, लेकिन उनके एम्पलॉइमेंट एग्रीमेंट के कारण नहीं जा पा रहे हैं।  
 
ये भी पढ़ें
मेरे पास ब्रिटेन की अदालत का जुर्माना भरने के लिए पैसा नहीं : नीरव मोदी