रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Mobile Number Ministry of Communications
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (09:01 IST)

नया मोबाइल नंबर ले रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर

नया मोबाइल नंबर ले रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर - Mobile Number Ministry of Communications
अगर आप नया मोबाइल नंबर ले रहे हैं तो अब आपको 10 की बजाय 13 अंकों का मिलेगा। 1 जुलाई 2018 से यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी। केंद्रीय संचार मंत्रालय ने सभी राज्यों को इस संबध में निर्देश जारी कर दिए हैं। बीएसएनएल ने भी इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में इस संबध में निर्णय लिया गया है। बैठक में कहा गया कि दस अंकों के लेवल में अब नए मोबाइल नंबरों की गुंजाइश नहीं बची है। इसी कारण दस से अधिक अंकों की सीरीज शुरू की जाए और बाद में सभी मोबाइल नंबरों को 13 अंकों का कर दिया जाए।

इस संबंध में सभी सर्कल की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों को इसे लागू करने का आदेश जारी कर कहा गया है कि वे अपने सभी सिस्टम इसी अनुसार अपडेट कर लें। सूत्रों के मुताबिक इस संबध में मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने सॉफ्टवेयर को भी 13 अंकों के मोबाइल नंबर के अनुसार अपडेट कर लें, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो।
ये भी पढ़ें
शाओमी ने भारत में पेश किया Redmi Note 5 Pro, ये हैं फीचर्स