शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Free New AI Course By Google That Everyone Can Learn From
Last Updated : शुक्रवार, 14 जून 2024 (08:31 IST)

Free में Google सिखा रहा है AI Course, जानिए कैसे करें

Free में Google सिखा रहा है AI Course, जानिए कैसे करें - Free New AI Course By Google That Everyone Can Learn From
अब टेक्नोलॉजी के हर क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग हो रहा है।  चैटजीपीटी के प्रयोग से कई प्रोजेक्ट को अंजाम दिया जा रहा है। इसे देखते हुए गूगल ने अब कोर्स की शुरुआत की है। गूगल एआई एसेंशियल्‍स (Google AI Essentials) नाम से एक सर्टिफिकेट कोर्स को पेश किया है। बड़ी बात यह है कि यह एकदम फ्री है और 8 से 10 घंटों में पूरा हो जाता है। कोई भी इस कोर्स को शुरू कर सकता है।

कोर्स खत्‍म होने के बाद इसका सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। गूगल के फ्री एआई कोर्स में 5 मॉड्यूल हैं। किसी खास डिग्री की जरूरत इसके लिए नहीं है। पहले मॉड्यूल में एआई का इंट्रोडक्‍शन होगा। इसमें 11 वीडियोज होंगे। 4 रीडिंग और 2 असाइनमेंट होंगे। यह मॉड्यूल 1 घंटे का है।

दूसरा मॉड्यूल दो घंटे का है, जिसमें एआई टूल्‍स की मदद से प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने की जानकारी दी जाएगी। इसी तरह से तीसरे मॉड्यूल में प्रॉम्‍प्‍ट के बारे में बताया जाएगा। एआई को जिम्‍मेदारी के साथ इस्‍तेमाल करना सिखाया जाएगा। https://www.coursera.org/google-learn/ai-essentials?action=enroll लिंक पर जाकर कोर्स के लिए इनरोल किया जा सकता है।    
 
ये हैं गूगल एआई कोर्स के 5 मॉड्यूल 
Introduction to AI (Time- 1 hour)
Maximize Productivity with AI Tools (Time- 2 hours)
Discover the Art of Prompt Engineering (Time- 2 hours)
Use AI Responsibly (Time- 1 hour)
Stay Ahead of the AI ​​Curve (Time- 2 hours)