शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. download your aadhaar from one link anytime anywhere know the all details here
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 जून 2021 (11:01 IST)

Aadhaar मिली नई सुविधा, अब कहीं से भी मिनटों में कर सकेंगे डाउनलोड

Aadhaar मिली नई सुविधा, अब कहीं से भी मिनटों में कर सकेंगे डाउनलोड - download your aadhaar from one link anytime anywhere know the all details here
Aadhaar को ऑनलाइन डाउनलोड करना और भी आसान हो गया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक डायरेक्ट लिंक eaadhaar.uidai.gov.in/ शेयर की है। इसके आपके समय की बचत के साथ किसी भी समय और कहीं से भी अपने Aadhaar को ऑनलाइन आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा।

आधार डाउनलोड करने के लिए लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए यूआईडीएआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट भी किया है। इसमे पूरी प्रक्रिया को बताया गया है। प्रक्रिया के मुताबिक आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें और ‘नियमित आधार’ डाउनलोड के ऑप्शन को चुनें। इसके जरिए आप सार्र्वजनिक स्थान पर भी बिना रिस्क के कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे, क्योंकि इसमें आधार के सारे नंबरों की जगह केवल अंतिम चार अंक दिखाई देंगे बाकी के 8 अंक हाइड रहेंगे।
जानिए पूरी प्रक्रिया- 
- ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूआईडीएआई के डायरेक्ट लिंक eaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं करें और लॉगिन करें।
अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। अगर आप सार्वजनिक स्थान में मौजूद हैं और आधार नंबर हाइड रखना चाहते हैं तो ‘आई वांट ए मास्क्ड आधार’ ऑप्शन के बाईं ओर स्थित बॉक्स पर टिक करें।
- अब सुरक्षा कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी भेजने के ऑप्शन को चुनें।
- ओटीपी आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। अब इसे भरें।
- ओटीपी के डालते ही आपके आधार कार्ड की डिटेल आ जाएगी। अब आप डाउनलोड करने का ऑप्शन चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ें
SC : कोरोना से मौत पर मिले मुआवजा, दिशा-निर्देश तैयार करे केंद्र सरकार