शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. bsnl rs 1499 prepaid plan launch benefits validity and more
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (17:00 IST)

BSNL ने लॉन्च किया 395 दिनों की वैधता वाला 1499 रुपए का प्लान, मिलेंगे ये फायदे

BSNL ने लॉन्च किया 395 दिनों की वैधता वाला 1499 रुपए का प्लान, मिलेंगे ये फायदे - bsnl rs 1499 prepaid plan launch benefits validity and more
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नया प्लान लांच किया है। यह 1,499 रुपए का एक नया प्रीपेड प्लान है। इसकी वैलिडिटी 365 दिन की है। कंपनी इस प्लान के लिए शुरुआती 90 दिनों के लिए ऑफर भी दे रही है। इसमें ग्राहकों को 30 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी भी मिलेगी। इस तरह कुल वैलिडिटी 395 दिन की हो जाएगी। इस प्रीपेड रीचार्ज प्लान में डेटा के साथ अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग के साथ 250 मिनट की फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) लिमिट मिलती है।
 
BSNL के नए 1,499 प्रीपेड प्लान की घोषणा चेन्नई डिवीजन द्वारा की गई है। नया प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है, जिसमें प्रतिदिन 1 जीबी डेटा खत्म हो जाने के बाद डेटा स्पीड 40kbps तक घट जाती है। इसमें प्रतिदिन 250 मिनिट्स की आउटगोइंग लिमिट भी प्राप्त होती है एफयूपी लिमिट खत्म हो जाने के बाद कॉल पर बेस टैरिफ रेट चार्ज किया जाएगा।
 
इस प्लान में ग्राहकों को टोटल 24GB डेटा और 100 SMS भी मिलेंगे। 1,499 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के साथ अटैच बेस प्लान 'एडवांस पर मिनट प्लान 94' है। यानी प्रीपेड प्लान के ग्राहकों को मोबाइल नेटवर्क और BSNL लैंडलाइन पर लोकल कॉल्स के लिए 1 रुपए प्रति मिनट और दूसरे लैंडलाइन नंबर्स पर लोकल कॉल्स और STD कॉल्स के लिए 1.3 रुपए प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा। इसके अलावा टेलीकॉम कंपनी ने 429 रुपए के प्लान वाउचर को बंद कर दिया है और इसकी जगह नए स्पेशल टैरिफ वाउचर की शुरुआत की है जिसकी कीमत 429 रुपए ही है।
ये भी पढ़ें
गिरती GDP ने तोड़ा 5 खरब डॉलर इकोनॉमी का ग्रेट इंडियन ड्रीम?