गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Android O
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (15:14 IST)

गूगल ने एंड्राइड ओ से उठाया पर्दा

गूगल ने एंड्राइड ओ से उठाया पर्दा - Android O
गूगल ने नए एप एंड्राइड वर्जन O से पर्दा उठा दिया है। इसे गूगल की डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2017 में पेश किया गया था। अब गूगल ने एंड्राइड O को अधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। एंड्राइड O को Oreo के नाम से पेश किया गया है। इसमें यूजर्स को बहुत से नए फीचर्स मिलने वाले हैं। बहुत से नए फीचर मिलने वाले हैं। और इसके बीटा वर्जन से तो सभी कुछ पानी की तरह साफ हो गया है। इसके अलावा गूगल का कहना है कि आने वाले कुछ ही समय में आपको एंड्राइड का एक नया वर्जन मिलने वाला है। 
 
साथ ही करियर टेस्टिंग को क्लियर करने के बाद 'जल्दी' ही अपडेट सेट कर दिया जाएगा। अभी अपडेट प्राप्त करने के लिए एक क्विक और आसान तरीका है, जो कि एंड्राइड बीटा प्रोग्राम के लिए उपलब्ध है। एंड्राइड बीटा प्रोग्राम के लिए साइनअप करने से यह सुनिश्चित होता है कि गूगल आपके डिवाइस को लेटेस्ट बीटा सॉफ्टवेयर प्राप्त करने के बाद यह उपलब्ध कराएगा। एक बार प्रोग्राम के लिए साइनअप करने के बाद आपके डिवाइस को एंड्राइड Oreo इंस्टॉल करने के लिए ओवर-द-एयर अपडेट प्राप्त होगा।
ये भी पढ़ें
तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, क्या बोले मोदी...