• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Virat Kohli powers Royal Challengers Bengaluru to a mammoth total against Punjab Kings
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 9 मई 2024 (22:04 IST)

कोहली की विराट पारी से बैंगलूरू ने पंजाब के खिलाफ बनाए 241 रन

विराट पारी से आरसीबी ने पंजाब किंग्स को दिया 242 रनों का लक्ष्य

Virat Kohli
IPL 2024 RCB vs PBKS विराट कोहली (92), रजत पाटीदार (55) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 58वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया है।

आज यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही और उसने तीसरे ओवर में ही कप्तान फाफ डुप्लेसी (9) का विकेट गवां दिया। उन्हें विधवत कावेरप्‍पा ने आउट किया। इसके बाद पांचवें ओवर में विधवत कावेरप्‍पा ने विल जैक्स (12) को भी शशांक के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया।

विराट कोहली और रजत पाटीदार ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिये 76 रनों की साझेदारी की। पाटीदार ने 23 गेंदों में तीन चौके और छह छक्कों की मदद से तूफानी अंदाज में 55 रन बनाये। वहीं विराट कोहली ने 47 गेंदों में सात चौके और छह छक्के लगाते हुए 92 रनों की पारी खेली। दिनेश कार्तिक (18), महिपाल लोमरोर (शून्य) पर आउट हुये। कैमरन ग्रीन 27 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद (46) रन बनाये। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 241 रनों का स्कोर खड़ा किया।पंजाब किंग्स की ओर से विधवत कावेरप्‍पा और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिये। अर्शदीप सिंह और सम करन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें
मैथ्यू हेडन की बेटी हुई हिटमैन की फैन, बोली मुंबईचा राजा रोहित शर्मा (Video)