• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. PBKS vs RCB is more than a dead rubber as losing side will bow out
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 9 मई 2024 (17:21 IST)

RCB vs PBKS जो हारा वो होगा बाहर, H2H में यह टीम है आगे पर NRR कम

धर्मशाला में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का मुकाबला

RCB vs PBKS जो हारा वो होगा बाहर, H2H में यह टीम है आगे पर NRR कम - PBKS vs RCB is more than a dead rubber as losing side will bow out
PBKS vs RCB अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में गुरुवार को आईपीएल सीजन-17 का 58वां और धर्मशाला में 13वां मैच खेला जाएगा। सैम करन की कप्तानी में पंजाब किंग्स और फाफ डुप्लेसी की अगवाई में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम मैदान में उतरेंगी।दोनों ही टीम 11 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक पा चुकी है लेकिन नेट रन रेट में बैंगलूरू आगे है। आज जो मैच हारता है वह आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगा। कुल मैचों का देखें तो पंजाब ने 17 तो बैंगलूरू ने 15 मैच आमने सामने की जंग में जीते हैं।

इस मैच के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। करीब 22 हजार दर्शकों की क्षमता वाले क्रिकेट स्टेडियम के लगभग सभी स्टैंडों की टिकटें बिक चुकी हैं।

एसपीसीए धर्मशाला में 13वें आईपीएल मैच की मेजबानी करेगा, जबकि इस आईपीएल सीजन का यह 58वां मैच होगा। यह मैच पंजाब किंग्स और आरसीबी के लिए अंक तालिका में ऊपर आने के लिए महत्वपूर्ण होगा। दोनों ही टीमें धर्मशाला में होने वाले इस मैच में जीत दर्ज करवाना चाहेंगी। वहीं, पंजाब चेन्नई से मिली हार के बाद धर्मशाला में जीत का खाता खोलने की कोशिश करेगी।

आईपीएल मैच के लिए आज शाम 7.00 बजे टॉस होगा, जबकि 7.30 बजे मैच शुरू हो जाएगा। क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए स्टेडियम के द्वार दोपहर 4.00 बजे तक खोल दिए जाएंगे।
मैच में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन के लिए 1300 के करीब पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। मैच के दौरान भीड़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। स्टेडियम में खाद्य पदार्थों के साथ अन्य सभी प्रकार की वस्तुओं को स्टेडियम में ले जाने पर मनाही रहेगी। ऐसी वस्तुओं को दर्शकों को बाहर ही फैंकना पड़ेगा।

धर्मशाला में ज्यादा ट्रैफिक के मद्देनजर पुलिस ने अपराह्न तीन बजे से वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था शुरू कर दी है। दर्शकों की गाड़ियों के लिए पुलिस मैदान धर्मशाला, मेला ग्राउंड दाड़ी, जोरावर स्टेडियम, साई स्टेडियम में पार्किंग व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ें
IPL 2024 में ही लखनऊ की कप्तानी छोड़ सकते हैं केएल राहुल, इस खिलाड़ी को मिल सकती है कमान