• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. KL Rahul likely to step down as skipper of Lucknow Super Giants with immediate effect
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 9 मई 2024 (18:01 IST)

IPL 2024 में ही लखनऊ की कप्तानी छोड़ सकते हैं केएल राहुल, इस खिलाड़ी को मिल सकती है कमान

अगले सत्र में लखनऊ के लिए रिटेन होने की संभावना नहीं

IPL 2024 में ही लखनऊ की कप्तानी छोड़ सकते हैं केएल राहुल, इस खिलाड़ी को मिल सकती है कमान - KL Rahul likely to step down as skipper of Lucknow Super Giants with immediate effect
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुधवार को करारी हार के बाद आईपीएल प्ले ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर होने से बाकी बचे दो मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान के रूप में लोकेश राहुल का भविष्य अनिश्चित है।

वर्ष 2022 की नीलामी में रिकॉर्ड 17 करोड़ रुपये में लखनऊ की टीम से जुड़ने वाले राहुल को 2025 में होने वाली बड़ी नीलामी से पहले टीम द्वारा रिटेन (अपने साथ बरकरार रखना) किए जाने की संभावना बेहद कम है। हालांकि इस बीच अटकलें हैं कि कप्तान स्वयं अपना पद छोड़कर अगले दो मैचों में अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकते हैं।

आईपीएल के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर PTI (भाषा) को बताया, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच से पहले पांच दिन का ब्रेक है। फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन समझा जा रहा है कि अगर राहुल बाकी बचे दो मैच में सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाते हैं तो प्रबंधन को कोई दिक्कत नहीं होगी।’’

सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड (30 गेंद में नाबाद 89 रन) और अभिषेक शर्मा (28 गेंद में 75 रन) द्वारा 167 रन के लक्ष्य को 10 ओवर से भी कम समय में हासिल करने के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका का राहुल के साथ नाराजगी में बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर आया था।

इससे पहले हैदराबाद के इसी विकेट पर मेहमान टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा था।इसके अलावा पावरप्ले में राहुल (33 गेंद में 29 रन) की धीमी बल्लेबाजी भी इस लुभावनी लीग में लखनऊ के उम्मीद से खराब प्रदर्शन का एक बड़ा कारण है और लगता है कि अंतत: गोयनका के धैर्य ने जवाब दे दिया है।

भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने 12 मैच में 460 रन बनाए हैं और एक बार फिर सत्र में 500 रन के आंकड़े को पार करने के करीब हैं लेकिन समस्या उनका स्ट्राइक रेट है जो 136.09 है।

लखनऊ की टीम की दावेदारी हालांकि अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है क्योंकि टीम 14 मई को नयी दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और 17 मई को वानखेड़े में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतकर 16 अंक तक पहुंच सकती है। हालांकि माइनस .760 के नेट रन रेट में काफी सुधार कर पाना बेहद मुश्किल होगा।

राहुल अगर कप्तानी छोड़ते हैं तो मौजूदा सत्र में टीम के सबसे प्रभावी बल्लेबाज और उप कप्तान निकोलस पूरन बाकी बचे दो मैच में यह जिम्मेदारी निभा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
5 लगातार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराया