156 रनों के जवाब में मेजबान बंगलादेश की टीम के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा और वे भारतीय गेंदबाजी के आगे खुलके नहीं सके। बंगलादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 135 रन ही बना सकी और मुकाबला 21 रन से हार गई। बंगलादेश का पहला विकेट तीसरे ओवर में शोबना मोस्तारी (13) के रूप में गिरा। अगले ही ओवर में दिलारा अख़्तर (4) रन बनाकर पवेलियन लौट गई। रूबया हैदर (20), निगार सुल्ताना(7), शोरना अख्तर (1) और ऋतु मोनी (37) रन बनाकर आउट हुई।For her economical three wicket haul in the final #BANvIND T20I, Radha Yadav receives the Player of the Match award #TeamIndia seal the series
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 9, 2024
Scorecard https://t.co/NcYGPCvlwT pic.twitter.com/xH1snE51S9
wickets in 5 matches with an economy of just 5.05
Radha Yadav becomes the Player of the Series
Scorecard https://t.co/NcYGPCvlwT #TeamIndia | #BANvIND | @Radhay_21 pic.twitter.com/unnV6A7PeN
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 9, 2024शोरिफा खातून (28) और राबेया खान (14) बनाकर नाबाद रही। ऋतु मोनी और शोरिफी बंगलादेश की महिला टीम के लिए छठे विकेट के लिये सबसे बड़ी 57 रन की साझेदारी की। भारत की ओर से राधा यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये। सोभना आशा को दाे विकेट मिले। तितास साधु ने एक बल्लेबाज को आउट किया।