बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Travis Head has began going hammer and tongs against spinners
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 9 मई 2024 (15:52 IST)

30 गेंदो में 89 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड स्पिन के सामने बनाना चाहते थे रन

स्पिनरों को खेलने पर मेहनत कर रहा हूं, वेस्टइंडीज में काम आयेगा: ट्रेविस हेड

Travis Head
लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में सिर्फ 30 गेंद में नाबाद 89 रन बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा कि वह स्पिनरों को खेलने पर मेहनत कर रहे हैं जो वेस्टइंडीज में काम आयेगी।अगले महीने टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है।

प्लेयर आफ द मैच रहे हेड ने कहा ,‘‘ मैं पहले से अधिक फोकस के साथ खेल रहा हूं। मैं स्पिनरेां को खेलने पर मेहनत कर रहा हूं। वेस्टइंडीज में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी। मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलकर अच्छा लगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम पावरप्ले का पूरा इस्तेमाल करना चाहते थे। हर बार यह नहीं चलता है लेकिन हम इसी इरादे से उतरे थे। मैं और अभिषेक (नाबाद 75) एक दूसरे को बखूबी समझते हैं। हमें रनरेट में आगे निकलना था और इसी वजह से हम इतना आक्रामक खेले।’’
Travis Head Abhishek Sharma
भारतीय क्रिकेट के लिये उम्दा प्रतिभा हैं अभिषेक शर्मा : ट्रेविस हेड

लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड बनाने वाले आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अभिषेक शर्मा को भारतीय क्रिकेट के लिये बेहतरीन प्रतिभा बताया है।हेड (30 गेंद में नाबाद 89) और शर्मा (28 गेंद में नाबाद 75) ने 166 रन का लक्ष्य 9 . 4 ओवर में हासिल कर लिया। यह पुरूषों के टी10 क्रिकेट में दस ओवरों में रिकॉर्ड स्कोर है।

हेड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ अभि के साथ साझेदारी बेहतरीन थी। वह भारतीय क्रिकेट के लिये रोमांचक प्रतिभा है। हमारा तालमेल जबर्दस्त था और उसके साथ खेलने में बहुत मजा आया। वह इतना ऊर्जावान है और अपने खेल को लेकर काफी सोचता है।’’

अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले विश्व कप से पहले हेड ने आईपीएल में 11 पारियों में 201 . 89 की स्ट्राइक रेट से 533 रन बना लिये हैं।हेड ने कहा ,‘‘ आप हमेशा लगातार अच्छा खेलना चाहते हैं। अच्छा खेलकर सुखद अनुभूति होती है। यह वेस्टइंडीज में भी अच्छे प्रदर्शन की गारंटी नहीं है लेकिन इससे मेरा आत्मविश्वास बढा है। वेस्टइंडीज में स्पिनरों को खेलना होगा और विकेट कठिन हो सकते हैं। मुझे खुशी है कि मैं स्पिन को बखूबी खेल सका।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2024 में सर्वाधिक 35 छक्के लगाने वाले अभिषेक शर्मा ने बताया कैसे आया बल्लेबाजी में बदलाव