• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Sunrisers Hyderabad which ended last for the past 3 seasons emerged runnerup
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 मई 2024 (17:06 IST)

पिछले 3 सीजन की आखिरी टीम सनराईजर्स हैदराबाद का सफर फाइनल में खत्म

पिछले 3 सीजन की आखिरी टीम सनराईजर्स हैदराबाद का सफर फाइनल में खत्म - Sunrisers Hyderabad which ended last for the past 3 seasons emerged runnerup
सनराईजर्स हैदराबाद के लिए पिछले 3 सत्र निराशाजनक जा रहे थे। तीनों ही सत्रों में टीम ने आखिरी स्थान पर रही थी। साल 2021 और साल 2022 में टीम की कमान केन विलियमसन के हाथ में थी। पिछले साल एडन मार्कर्म ने सनराईजर्स हैदराबाद की कप्तानी की।

इस बार दक्षिण अफ्रीका के इस ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता टीम के कप्तान पैट कमिंस को कप्तानी सौंपी जिसका खासा असर दिखा लेकिन उनसे फाइनल जीतने की उम्मीदें ज्यादा थी इस कारण यह उपलब्धि कम नजर आ रही है।

टीम ने शुरुआत में कोलकाता से मैच हारा फिर बल्लेबाजी में बड़े रिकॉर्ड्स बनाए। पहले मुंबई तो बैंगलूरू के खिलाफ टीम ने 277 तो 287 रन बनाए। टीम के ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाएगा।
Travis Head Abhishek Sharma
ट्रेविस हेड ने इस सत्र में सर्वाधिक चौके तो अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक छक्के लगाए। हालांकि फाइनल में दोनों ही एक बार भी गेंद को सीमा तक नहीं भेज सके। सनराइजर्स हैदराबाद को फेयर प्ले अवार्ड भी मिला जो मैदान पर खेल भावना रखने के लिए दिया जाता है।  

मध्यक्रम में हैनरिच क्लासेंन ने भी ताबड़तोड़ पारियां खेली। लेकिन एडन मार्करम ने खासा निराश किया जबकि ग्लेन फिलिप्स पूरे सत्र में बैंच पर बैठे रहे। हैदराबाद के लिए गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। टी नटराजन हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाज रहे लेकिन तेजी के लिए जाने वाले उमरान मलिक को पूरे सत्र में एक भी मौका नहीं मिला।

सनराईजर्स हैदराबाद  के लिए इस सत्र में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी खोज रहे और उनको इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द अवार्ड मिला। हैदराबाद के मैदान को सबसे बेहतरीन पिच और मैदान अवार्ड भी मिला।
ये भी पढ़ें
Paris Olympics से पहले नीरज चोपड़ा हुए चोटिल, उठाया यह बड़ा कदम