गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Sunrisers Hyderabad SRH full squad analysis and review after IPL 2024 auction
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (13:41 IST)

SRH ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर करोड़ों खर्च कर मजबूत किए अपनी जीत के मौके, जानें Full Squad

SRH ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर करोड़ों खर्च कर मजबूत किए अपनी जीत के मौके, जानें Full Squad - Sunrisers Hyderabad SRH full squad analysis and review after IPL 2024 auction
SRH IPL Auction Review, Analysis and Full Squad : Sunrisers Hyderabad (SRH) की टीम, जिसका पिछले कुछ समय से IPL का कोई अच्छा सीजन नहीं गुज़र रहा था और टीम में काफी कमियां नज़र आ रही थी, ने 19 दिसंबर को हुई आईपीएल नीलामी में 30.80 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम को पहले से काफी ज्यादा बेहतर और मजबूत बना लिया है।

जिसमें से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के Pat Cummins (20.50 करोड़) और श्रीलंका के Wanindu Hasaranga (1.50 करोड़) पर संयुक्त रूप से 22 करोड़ खर्च किए। आज से पहले, SRH को एक भरोसेमंद विदेशी तेज गेंदबाज, एक विश्व स्तरीय स्पिनर और एक अच्छे गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत थी। कमिंस और हसरंगा के माध्यम से, वे दो पत्थरों से तीन शिकार करने में कामयाब रहे हैं।

पैट और वानिंदु हसरगा के अलावा उन्होंने World Test Championship (WTC Final) और ODI World Cup 2023 के हीरो ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड (Travis Head) को 6.80 करोड़ में खरीदा। यह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए स्टील डील ज़रूर हो सकती है लेकिन यह सौदा फिर भी थोड़ा संदिग्ध है।
IPL Auction से पहले SRH ने Markram, Klaasen और Phillips को रिटेन किया था। इन तीनों के टीम में रहने के साथ SRH को आखिरी चीज एक महंगे विदेशी बल्लेबाज की जरूरत थी, वह भी एक ओपनर। Mayank Agarwal, Rahul Tripathi और Abhishek Sharma के रुप में उनके पास पहले ही ओपनर काफी हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि SRH आईपीएल में अपने प्लेइंग 11 के लिए क्या कॉम्बिनेशन चुनती है क्योंकि ट्रैविस हेड की इस खरीद का मतलब है कि Markram, Head या Hasaranga में से किसी एक को बेंच पर बैठना होगा।

इस बात के काफी ज्यादा चांस है कि पैट कम्मिंस के आने के बाद Aiden Markram से कप्तानी ले ली जाए लेकिन मारक्रम को बैठना भी एक सही मूव नहीं होगा, उनके लिए हसरंगा को बेंच करना ही सबसे सुरक्षित विकल्प होगा लेकिन यह उनकी टीम को काफी कमजोर कर देगा क्योंकि उन्हें पिछले साल से ही एक अच्छे स्पिनर की ज़रूरत थी। इन सारे सवालों से बचा जा सकता था अगर SRH एक भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज को खरीद लेती क्योंकि अब्दुल समद (Abdul Samad) उनके लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।
 
 
Squad : 25 (overseas 8)
 
IPL Auction 2023 में ख़रीदे गए खिलाड़ी : ट्रैविस हेड (INR 6.8 करोड़), वानिंदु हसरंगा (INR 1.5 करोड़), पैट कमिंस (INR 20.5 करोड़), जयदेव उनादकट (INR 1.6 करोड़), आकाश सिंह (INR 20 लाख), झटवेध सुब्रमण्यम (INR 20 लाख)
 
Best Buy : Pat Cummins और Wanindu Hasaranga को खरीद उन्होंने स्पिनर और ऑल राउंडर की समस्या ख़त्म की है साथ ही Travis Head के रूप में उन्हें एक दमदार ओपनर मिल गया है जो Mayank Agarwal या Abhishek Sharma के बदले खेल सकता है।  
 
कहाँ चुके?
यह खामियां निकालने वाली बात होगी लेकिन शायद वे अब्दुल समद के लिए बैकअप की तलाश कर सकते थे। 
 
SRH Full squad :
 
Openers: Travis Head, Mayank Agarwal, Abhishek Sharma, Anmolpreet Singh
 
Middle order : Aiden Markram, Rahul Tripathi, Glenn Phillips (wk), Abdul Samad, Heinrich Klaasen (wk), Upendra Yadav (wk)
 
Allrounders : Marco Jansen, Washington Sundar, Sanvir Singh, Nitish Kumar Reddy, Shahbaz Ahmed
 
Fast bowlers : Pat Cummins, Bhuvneshwar Kumar, Fazalhaq Farooqi, T Natarajan, Umran Malik, Jaydev Unadkat, Akash Singh
 
Spinners : Wanindu Hasaranga, Mayank Markande, Jhathavedh Subramanyan
 
बकाया पर्स (Purse available) : Rs 3.2 crore
 
SRH संभावित Playing 11 : Travis Head, Mayank Agarwal, Rahul Tripathi, Aiden Markram (C), Abhishek Sharma, Heinrich Klaasen (wk), Abdul Samad, Washington Sundar, Pat Cummins, Bhuvneshwar Kumar, Mayank Markad (impact player: T Natarajan)