गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. David warner got blocked by sunrisers hyderabad srh on instagram, shares screenshots
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (13:41 IST)

IPL Auction 2024 : जिसने जिताया खिताब उसे ही SRH ने किया इंस्टाग्राम पर ब्लॉक

IPL Auction 2024 : जिसने जीताया खिताब उसे ही SRH ने किया इंस्टाग्राम पर ब्लॉक - David warner got blocked by sunrisers hyderabad srh on instagram, shares screenshots
SRH blocked David Warner : Sunrisers Hyderabad (SRH) ने केवल एक ही बार आईपीएल खिताब जीता है जो 2016 में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (David Warner) की कप्तानी में प्राप्त हुआ था, लेकिन ऐसा लगता है कि 2021 में जबसे उन्हें टीम से निकाला गया तबसे टीम और उनके बीच चीज़ें कुछ ठीक नहीं।

IPL 2024 के लिए नीलामी 19 तारीख को हुई, जिसमें दुबई में आईपीएल 2024 की नीलामी में डेविड वार्नर की राष्ट्रीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथी Travis Head और Pat Cummins को SRH ने क्रमशः 6.80 करोड़ और 20.50 करोड़ रुपये की फीस पर खरीदा। लेकिन, जैसे ही वार्नर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने गए, उन्हें पता चला कि SRH ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है।
 
David Warner ने इसे अपनी Instagram Story पर भी शेयर किया जिसके बाद Fans ने SRH Team का खूब मज़ाक उड़ाया। 


कुछ सीज़न पहले वार्नर और SRH के बीच मतभेद हो गए थे, जब ऑस्ट्रेलियाई स्टार को बेंच पर छोड़े जाने से पहले सीज़न के बीच में कप्तान के रूप में हटा दिया गया था। इसके बाद से दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है। इसके बाद वार्नर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में शामिल हो गए और आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें बरकरार रखा।

David Warner 4,000 से अधिक रन के साथ Sunrisers Hyderabad के सर्वकालिक अग्रणी रन-स्कोरर हैं (Top run scorer), और उन्होंने 2016 में उन्हें अपना पहला आईपीएल खिताब दिलाया। क्लब में अपने समय के दौरान उन्होंने तीन बार ऑरेंज कैप भी जीती थी।