शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Punjab Kings walks extra mile to include Harshal Patel in the dugout
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (13:45 IST)

11 करोड़ 75 लाख में बिके हर्षल पटेल, नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने

11 करोड़ 75 लाख में बिके हर्षल पटेल, नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने - Punjab Kings walks extra mile to include Harshal Patel in the dugout
हर्षल पटेल को एक बार 14 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। लेकिन आज उन्हें भले ही उतनी बड़ी रकम भले ही ना मिली हो लेकिन फिर भी एक अच्छी खासी रकम मिल गई वह भी तब जब इस बार पर्स में फ्रैंचाईजी के पास कम ही पैसे बचे हैं।

साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पर्पल कैप जीतने वाले हर्षल पटेल के लिए पिछला साल अच्छा नहीं गया। साल 2022 में वह टी-20 विश्वकप में जगह नहीं बना पाए और टीम से अचानक ओझल हो गए।

हालांकि इन सब बातों को नजरअंदाज कर पंजाब किंग्स ने हर्षल पटेल पर एक बड़ा दांव खेला और 11.75 करोड़ में उनको अपने खेमे में कर लिया। हर्षल पटेल के लिए न ना सिर्फ एक डील है बल्कि पंजाब के लिए बेहतर कर टीम इंडिया में वापस आने का मौका भी है।
33 वर्षीय हर्षल पटेल ने पिछला सत्र भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ही खेला था। लेकिन बुरे प्रदर्शन के कारण उन्हें फ्रैंचाइजी ने रीलीज कर दिया। आज उनका आधार मूल्य 2 करोड़ रुपए था।