शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mumbai Indians takes Gerland Coetze and Dilshan Madhushanka under 10 crores
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (18:09 IST)

मुंबई ने खरीदे दो तेज गेंदबाज मधुशंका और गेराल्ड, विश्वकप में था बेहतरीन प्रदर्शन

Mumbai Indians
मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल नीलामी में दो ऐसे गेंदबाजों को अपने पाले में शामिल किया जिनका प्रदर्शन काबिल ए तारीफ रहा था। श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका को 4.6 तो दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोएट्ज को 5 करोड़ रुपए में उन्होंने खरीद लिया था।
वनडे विश्वकप 2023 में विकेट चटकाने के मामले में यह दोनों ही गेंदबाज टॉप 5 में शामिल रहे थे। दिलशान मधुशंका तीसरे सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए थे और उन्होंने 9 मैचों में 25 की औसत से 21 विकेट निकाले थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना पहला ही वनडे विश्वकप खेल रहे गेराल्ड कोएट्ज ने 8 मैचों में 19 की औसत से 20 विकेट निकाले थे।
ये भी पढ़ें
इस कारण से जोश हेजलवुड को आईपीएल नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार