हैदराबाद के शेर बने भीगी बिल्ली, 300 पार के चक्कर में कहीं तोड़ न दे RCB के 49 का रिकॉर्ड, उड़ा मजाक  
					
					
                                       
                  
				  				
								 
				  
                  				  ऑस्ट्रेलिया के खूंखार खिलाड़ी पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) इतनी मजबूत हो चुकी थी कि हर टीम उनसे डरने लगी थी, उन्होंने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 287 बनाए थे जो IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। उसी साल उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 277 बनाकर टॉप टीम स्कोर की लिस्ट में दूसरा स्थान हांसिल किया और इस साल राजस्थान के खिलाफ 286 बनाकर तीनों पॉज़िशन अपने नाम की। राजस्थान (Rajasthan Royals) के खिलाफ उनके हर बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 200 के पार था, हर टीम के फैन को हैदराबाद के बल्लेबाजों का खौफ था और हो भी क्यों न? जिस टीम में ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी जैसे ताबड़तोड़ खिलाड़ी हो, उस टीम से हर किसी को सावधान रहना होगा ही। जिस तरह ये टीम खेल रही थी, लग रहा था कि इस साल तो 300 का भी स्कोर मुमकिन है लेकिन राजस्थान के खिलाफ उस मैच के बाद यह टीम पूरी तरह फुस हो गई, 300 छोड़िए रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ तो 150 का स्कोर टच करने में भी इनके पसीने छूट गए।
				  																	
									  DSP मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंदबाजी के आगे इन्हें अपने घुटने टेकने पड़े। राजस्थान के खिलाफ उस जीत के बाद वे लगातार 4 मैच हार चुके हैं। गुजरात के खिलाफ इनकी दशा इतनी खराब नजर आई कि सोशल मीडिया पर इस टीम का बहुत मजाक बना और इन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया। 
				  				  
	
	
	
	
				  						
						
																							
									  
	
	
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	
				  																	
									  
	
	
	
				  																	
									  
	
	
				  																	
									  				  																	
									  
	गुजरात टाइटंस ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (17 रन देकर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 61 रन) के अर्धशतक और वाशिंगटन सुंदर (49 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 90 रन की साझेदारी से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
				  																	
									  
	
				  
				  
	
	 
	सिराज के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर (Sai Kishore) के 2-2 विकेट झटकने से सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन ही बना सकी।
				  																	
									  
	 
	जिसे गुजरात टाइटंस ने 16.4 ओवर में पूरा कर दिया। टाइटंस की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने 43 गेंदों में 61, वाशिंगटन सुन्दर ने 29 गेंदों में 49 और शेरफेन रुथरफर्ड ने 16 गेंदों में 35 रन बनाए।