• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Shubman Gill became the only captain to score 400 runs in IPL 2025, bowlers surprised by Gujarat trio
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 3 मई 2025 (11:55 IST)

शुभमन गिल IPL 2025 में 400 रन बनाने वाले बने एकमात्र कप्तान, गुजरात की तिकड़ी के आगे गेंदबाज हैरान

हैदराबाद पर जीत के बाद गिल ने कहा हम जानते हैं कि मुश्किल पिचों पर स्कोरबोर्ड को कैसे आगे बढ़ाया जाए

gujarat titans vs sunrisers hyderabad
GT vs SRH 2025 : गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि मुश्किल पिचों पर खेलने की समझ ने उनकी, साई सुदर्शन और जोस बटलर की तिकड़ी को इस सत्र में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की है। टाइटंस के लिए शीर्ष क्रम के इन तीनों बल्लेबाजों ने अधिकांश रन बनाए हैं जो प्ले-ऑफ में जगह बनाने की ओर अग्रसर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को भी ऐसा ही हुआ क्योंकि जब इस तिकड़ी ने टीम को 6 विकेट पर 224 रन तक पहुंचाया, जिसका गेंदबाजों ने आसानी से बचाव किया।
 
टाइटंस ने 20 ओवरों में सिर्फ 22 डॉट बॉल खेली।

गिल ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हमने इसकी योजना नहीं बनाई थी (22 डॉट बॉल), हम टूर्नामेंट में जैसे खेल रहे हैं उसे जारी रखना चाहते थे। काली मिट्टी (पिच) पर हमने देखा है कि छक्के मारना आसान नहीं है। लेकिन जिस तरह से हमारा शीर्ष क्रम खेलता है, हम जानते हैं कि स्कोरबोर्ड को कैसे आगे बढ़ाना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कभी भी शीर्ष तीन में से किसी एक को हमेशा अंत तक खेलने के लिए नहीं कहा। हम बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के खुश है।’’
 
गिल 38 गेंदों पर 76 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।
 
टीम की फील्डिंग के दौरान अंपायर के साथ अपनी तीखी बहस पर गिल ने कहा, ‘‘बहुत सारी भावनाएं होती हैं, आप मैदान पर 110% देते हैं, कभी-कभी आप भावनाओं को दिखाने के लिए बाध्य होते हैं।’’  (भाषा)



ये भी पढ़ें
'मेरा लेंथ पर कंट्रोल अच्छा है' 2022 के बाद खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा की दमदार वापसी, बने ‘पर्पल कैप’ धारी