• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. My control over length is good Prasidh Krishna playing after 2022, made a strong comeback,became the Purple Cap holder
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 3 मई 2025 (12:00 IST)

'मेरा लेंथ पर कंट्रोल अच्छा है' 2022 के बाद खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा की दमदार वापसी, बने ‘पर्पल कैप’ धारी

prasidh krishna playing after 2022 hindi news
GT vs SRH 2025 : चोटों के कारण 2022 से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से दूर रहने के लिए मजबूर होने के बाद गुजरात टाइटन्स (Gujarat) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा 2025 में गदर मचा रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में 4 ओवर में सिर्फ 19 रन पर दो विकेट लेकर गुजरात टाइटंस की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krisha) ने कहा कि टीम की जीत में योगदान देकर वह काफी खुश है। गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट पर 224 रन बनाने के बाद सनराइजर्स को 6 विकेट पर 186 रन पर रोकर 38 रन से बड़ी जीत दर्ज की।
 
कृष्णा के नाम टूर्नामेंट में अब 19 विकेट हो गये और वह अब ‘पर्पल कैप’ धारी बन गए है।
 
अपनी किफायती गेंदबाजी से मैन ऑफ द मैच चुने गए कृष्णा ने पुरस्कार समारोह में पर्पल कैप के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘यह ज्यादा मायने नहीं रखता है। हमारे लिए आज मैच को जीतना जरूरी थी। मैं इस जीत में अपनी ओर से अहम योगदान देकर खुश हूं।’’


उन्होंने कहा, ‘‘ हमें इस मैच से पहले अच्छा ब्रेक मिला था। पिछली बार इस तरह की ब्रेक के बाद हम मैच जीतने में विफल रहे थे लेकिन इस बाद परिणाम को अपने पाले में कर खुश हूं।’’
 
कृष्णा ने कहा, ‘‘मैं ऐसा (अभी अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी) कह सकता हूं। मेरा गेंद पर नियंत्रण अच्छा है। मैं ऐसी ही तैयारी के साथ मैदान पर आता हूं। मेरी तैयारी इसी पर होती है कि गेंद को कैसे नियंत्रित रखना है। मेरे आसपास कई अनुभवी लोग हैं जो बहुत ज्यादा क्रिकेट खेल चुके हैं। उनसे काफी मदद मिलती है।’’

ये भी पढ़ें
बिहार के मुख्यमंत्री ने राजगीर में खेल सुविधाओं का उद्घाटन किया