सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Shubhman Gill and Sai Sudarshan hits ton to post two hundred plus score against Chennai
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 मई 2024 (21:46 IST)

शुभमन सुदर्शन चक्र से ढही चेन्नई, सलामी शतकों से गुजरात पहुंचा 230 पार

गिल और सुदर्शन के शतक, गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स 232 रनों का लक्ष्य दिया

शुभमन सुदर्शन चक्र से ढही चेन्नई, सलामी शतकों से गुजरात पहुंचा 230 पार - Shubhman Gill and Sai Sudarshan hits ton to post two hundred plus score against Chennai
IPL 2024 CSK vs GT साई सुदर्शन (103) और कप्तान शुभमन गिल (104) की आतिशी शतकीय पारियों के दम पर गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 59वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 232 रनों का लक्ष्य दिया हैं।

आज यहां चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटंस की साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए मैदान के चारों शॉट लगाते हुए पहले विकेट के लिये रिकार्ड अवजित 210 रनों की साझेदार की। 18वें ओवर में तुषार देशपांडे ने साई सुदर्शन को आउट कर चेन्नई को पहली सफलता दिलाई।

साई सुदर्शन ने 51 गेंदों में पांच चौके और सात छक्के लगाते हुये (103) रन बनाये। शुभमन गिल ने 55 गेंदों में नौ चौके और छह छक्के लगाते हुये (104) रनों की पारी खेली। उन्हें भी तुषार देशपांडे ने आउट किया। जब तक दोनों बल्लेबाज खेल रहे थे स्टेडियम में चौके और छक्को की बारिश हो रही थी। शाहरुख खान आखिरी गेंद पर दो रन पर रनआउट हुये। डेविड मिलर ने 11 गेंदों में नाबाद 16 रनों की पारी खेली। गुजरात ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 231 रनों का स्कोर खड़ा किया।चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तुषार देशपांडे ने दो विकेट लिये।
पहले 6 ओवरों में गुजरात ने 58 रन बनाए लेकिन इसके बाद तेजी से 7 से 15 ओवरों में 132 रन बना डाले। चेन्नई को 3 विकेट अंतिम 4 ओवरों में ही मिले जिसमें गुजरात ने 41 रन बनाए।
ये भी पढ़ें
उलटफेर का शिकार हुआ पाकिस्तान, आयरलैंड ने पहली बार T20I अंतरराष्ट्रीय मैच हराया