IPL 2024: चेन्नई ने आखिरकार जीता टॉस, गुजरात के खिलाफ चुनी गेंदबाजी Video)
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला
IPL 2024 CSK vs GT चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 59वें मुकाबले में टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद उन्होंने कहा कि पिच अच्छी लग रही है लेकिन इस पर गेंद फंस कर भी आ सकती है। चूंकि यह एक चेजिंग वेन्यू रहा है इसलिए वह पहले गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने कहा कि चार से पांच खिलाड़ी चोटिल हो गए लेकिन अब तक जिस तरह से चीजे घटी हैं, वह संतुष्ट हैं।
रचिन रविंद्र की वापसी हुई है। ग्लीसन बाहर हैं।गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहता थे। उन्होंने कहा कि टीम में दो बदलाव हैं, ऋद्धिमान साहा की जगह वेड की वापसी हुई है। कार्तिक त्यागी आज पदर्पण कर रहे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
गुजरात : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) राहुल तेवतिया, रशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा और कार्तिक त्यागी।
चेन्नई : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जाडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह।