सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Ravindra Jadea completes 100 catches and scalps 3 wickets against KKR
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (22:27 IST)

IPL में 100 कैच और चटकाए 3 विकेट, चेपॉक पर छाए सर जड़ेजा

जडेजा और तुषार ने कोलाकाता को बड़ा स्कोर बनाने से रोका

IPL में 100 कैच और चटकाए 3 विकेट, चेपॉक पर छाए सर जड़ेजा - Ravindra Jadea completes 100 catches and scalps 3 wickets against KKR
IPL 2024 CSK vs KKR रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के तीन-तीन विकेट झटक कर उसे बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। हालांकि कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर और 34 रन, सुनील नारायण 27 रन और अंगकृष रघुवंशी 24 रनों की पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य मिला है।

आज यहां एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट शून्य का विकेट गवां दिया।
सॉल्ट को तुषार ने जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद सुनील नारायण और अंगकृष रघुवंशी ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिये 55 रन जोड़े। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस जोड़ी को तोड़ने की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा पर को सौपीं और उन्होंने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए सातवें ओवर में पहले अंगकृष रघुवंशी 24 रन पर पगबाधा कर पवेलियन भेजा।

अंगकृष ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। उसके बाद जडेजा ने सुनील नारायाण को 27 रन पर आउट कर दिया। सुनील ने 20 गेदों का सामना किया और तीन चौके और दो छक्के भी लगाये। जडेजा ने वेंकटेश अय्यर तीन रन आउट कर अपना तीसरा विकेट झटके हुए कोलकाता पर दबाव बढ़ा दिया। इसके बाद कोलकाता की टीम दबाव से उबर नहीं पायी और उसका कोई बल्लेबाज पिच पर अधिक देर के लिए नहीं टिक सका। रमनदीप सिंह 13 रन और रिंकू सिंह 10 रन बनाकर आउट हुये। आंद्रे रसल 10 रन बनाकर आउट हुये।

कप्तान श्रेयस अय्यर ने तीन चौके लगाते हुए टीम के लिए सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। अनुकूल रॉय तीन रन और वैभव आरोड़ा एक रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 137रन का स्कोर खड़ा किया।

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जाडेजा और तुषार देशपांडे ने तीन-तीन विकेट लिये।रविंद्र जड़ेजा ने इसके साथ ही आईपीएल में 100 कैच भी पूरे किए।मुस्तफिजुर रहमान को दो विकेट मिले। महीश थीक्षणा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

ये भी पढ़ें
IPL 2024 में कोलकाता का विजय रथ चेपॉक पर रोका चेन्नई ने, 7 विकेटों से दी मात