गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Punjab Kings batsmen Plundered by displined bowling attack of Rajasthan Royals
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (21:54 IST)

PBKS का एक भी बल्लेबाज नहीं पहुंचा 50 पार, RR के सामने बन पाए सिर्फ 147 रन

पंजाब ने राजस्थान को जीत के लिये दिया 148 रन का लक्ष्य

PBKS का एक भी बल्लेबाज नहीं पहुंचा 50 पार, RR के सामने बन पाए सिर्फ 147 रन - Punjab Kings batsmen Plundered by displined bowling attack of Rajasthan Royals
IPL 2024 RR vs PBKS राजस्थान रायल्स के चुस्त क्षेत्ररक्षण और कसी हुयी गेंदबाजी के चलते पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी।

हवा और पिच में व्याप्त नमी का पूरा फायदा उठाते हुये राजस्थान के गेंदबाजों ने मेजबान बल्लेबाजों को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया और नियमित अंतराल में विकेट झटक कर स्कोरबोर्ड में बड़ा स्कोर टांगने के पंजाब के मंसूबों को सफल नहीं होने दिया। आवेश खान ने पारी के चौथे ओवर में अर्थव तायडे (15) का विकेट झटका जबकि सातवें ओवर में प्रभसिमरन सिंह (10) यजुवेंद्र चहल का शिकार बने।
ये भी पढ़ें
IPL में RR vs PBKS का एक और रोमांचक मैच, 3 विकेट से जीता राजस्थान