गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Hardik Pandya is injured, there's something wrong He's not admitting it Simon Doull, ipl
Last Modified: शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (15:44 IST)

MI vs CSK : Hardik Pandya को लेकर विदेशी कमेंटेटर ने किया बड़ा दावा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी टेंशन

IPL 2024 : Hardik Pandya के साथ कुछ तो गलत है.Simon Doull ने किया बड़ा दावा

MI vs CSK : Hardik Pandya को लेकर विदेशी कमेंटेटर ने किया बड़ा दावा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी टेंशन, Simon Doull Hardik Pandya News - Hardik Pandya is injured, there's something wrong He's not admitting it Simon Doull, ipl
IPL 2024, MI vs CSK, Simon Doull Hardik Pandya News : IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या 2023 ODI World Cup में बांग्लादेश के खिलाफ आई चोंट के कारण लगभग 5 महीनों तक क्रिकेट से दूर थे। इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने गुजरात (Gujarat Titans) के साथ 15 करोड़ की कैश डील कर उन्हें अपनी टीम में वापस लिया और रोहित (Rohit Sharma) को हटा कर मुंबई का कप्तान बनाया।

मुंबई का उन्हें कप्तान बनाना टीम के फैन्स को जरा भी रास नहीं आया था और इस आईपीएल जिस स्टेडियम में वे खेले उन्हें लोगों की हूटिंग का सामना करना पड़ा, पिछले मैच में वानखेड़े स्टेडियम में जब उनकी हूटिंग हो रही थी तब विराट कोहली (Virat Kohli) को जनता को शांत करवाना पड़ा।


हार्दिक पंड्या खिलाड़ी बेहतरीन हैं लेकिन चोंटिल जल्दी हो जाते हैं। उन्हें लेकर एक पूर्व दिग्गज का बयान सामने आया है। कॉमेंटेटर और न्यूज़ीलैंड के पूर्व बोलर साइमन डूल ने दावा किया है कि हार्दिक पंड्या के साथ जरूर कोई गड़बड़ है, वे चोंटिल हैं लेकिन किसी को बता नहीं रहे हैं।
 
Simon Doull ने Cricbuzz पर बात करते हुए कहा,” आप मैदान में गए और पहले ही गेम में आपने ओपनिंग बॉलिंग की और ऐसा कर एक बड़ा स्टेटमेंट दिया और अचानक से ऐसा करना बंद कर दिया। वह चोटिल हैं. मैं आपको बता रहा हूं कि हार्दिक पंड्या के साथ कुछ गलत हुआ है लेकिन वह किसी को यह बात बता नहीं रहे हैं। लेकिन मैं कन्फर्म हूं कि उनके साथ जरूर कुछ गलत हुआ है। ये मेरे अंदर की भावना कह रही है कि हार्दिक ठीक नहीं हैं। 

बता दें Hardik Pandya ने IPL 2024 के पहले मैच में Gujarat Titans के खिलाफ़ अपनी टीम का पहला ओवर फेंका, जिसके लिए उनपर सवाल भी उठाए गए थे। Sunrisers Hyderabad के खिलाफ़ उन्होंने दूसरा ओवर डाला और फिर अगले दो मैचों में (Rajasthan Royals, Delhi Capitals) गेंदबाजी ही नहीं की और फिर 11 अप्रैल, गुरुवार को Mumbai Indians के पिछले मैच में उन्होंने RCB के खिलाफ एक ही ओवर डाला जिसमे उन्होंने 13 रन दिए और फिर गेंदबाजी करने ही नहीं आए इसलिए Simon Doull अंदाजा लगा रहे हैं कि हार्दिक पंड्या के साथ कुछ तो गलत है जो वे बता नहीं रहे। 

 
मुंबई इंडियंस (MI) अपना अगला मैच 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ खेलेगी।  
ये भी पढ़ें
Eden Gardens में KKR खेलने को होगी बेताब, DC से हार के बाद LSG भी लेगी खूंखार रूप