गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Mumbai Indians wins the toss and elects to field against Royal Challegers Bangalore
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 11 अप्रैल 2024 (19:22 IST)

IPL 2024 में मुम्बई ने टॉस जीतकर बैंगलोर के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

मुम्बई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

IPL 2024 में मुम्बई ने टॉस जीतकर बैंगलोर के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video) - Mumbai Indians wins the toss and elects to field against Royal Challegers Bangalore
IPL 2024 MI vs RCB  मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 25वें मुकाबले में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

आज यहां वानखेड़े स्‍टेडियम में मुम्बई इंडियसं के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में ओस पड़ी है इसलिए वे चेज करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि टीम के खिलाड़ी सकारात्मक हैं और आज भी उनका प्रयास होगा कि आरसीबी पर शुरू में ही दबाव बनाया जाए। पीयूष के स्थान पर श्रेयस गोपाल को टीम में जगह मिली है।

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि उनकी टीम ने अब तक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेली है और विराट के अलावा भी अन्य खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि टीम का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है लेकिन वह इस मैच को नए अवसर के तौर पर देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम में तीन बदलाव किये गये है जैक्स, महिपाल और वैशाख को टीम में लाया गया है।(एजेंसी)
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

मुंबई : इशान किशन, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल।

बेंगलुरु : फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, विल जैक्स, महिपाल लाॅमरोर, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाख, रीस टॉप्ली और आकाश दीप।
ये भी पढ़ें
IPL 2024: दिल्ली के सामने लखनऊ की बड़ी चुनौती, यह है चिंताए