गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. MS Dhoni lands in Chennai ahead of IPL 2024, Chennai super kings
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 6 मार्च 2024 (11:35 IST)

अनंत अंबानी की प्री वेडिंग के बाद IPL के लिए चेन्नई पहुंचे धोनी

अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह सत्र धोनी का एक खिलाड़ी के रूप में अंतिम सत्र होगा

ms dhoni
MS Dhoni reached Chennai : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले मंगलवार को चेन्नई पहुंचे।
मौजूदा चैंपियन चेन्नई ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जारी की है जिसमें धोनी गाड़ी से बाहर निकल रहे हैं।

धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल अपना पांचवा खिताब जीता था। अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह सत्र धोनी का एक खिलाड़ी के रूप में अंतिम सत्र होगा।
 
यह 42 वर्षीय खिलाड़ी पिछले वर्ष अधिकतर अवसरों पर अंतिम क्षणों में बल्लेबाजी के लिए उतरा।
चेन्नई ने शनिवार को टूर्नामेंट से पहले का अपना अभ्यास सत्र शुरू किया। जो खिलाड़ी अभी तक यहां पहुंचे हैं उनमें दीपक चहर, रुतुराज गायकवाड़, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, शेख रशीद और निशांत सिंधु (ऑलराउंडर) शामिल हैं।
 
चेन्नई आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ खेलेगा।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
BCCI के घरेलू क्रिकेट के संबंध में फैसले लिए जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने रखे अपने विचार