गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Mayank Yadav to resume rolling his arms in IPL at the end of this week
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (17:34 IST)

जल्द मैदान पर उतरने वाले हैं मयंक यादव, गेंदबाजी कोच ने दिया बयान

मयंक यादव अच्छी तरह से उबर रहे, 27 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ वापसी कर सकते हैं: मोर्ने मोर्कल

Mayank Yadav Pace
लखनऊ सुपर जाइंट्स के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने खुलासा किया है कि टीम 27 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर तेज गेंदबाज मयंक यादव को वापसी कराने की योजना बना रही है।पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ तीन-तीन विकेट के साथ आईपीएल की शानदार शुरुआत करने के बाद मयंक सात अप्रैल से ‘पेट के निचले हिस्से में दर्द’ के कारण टीम से बाहर हैं।

मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सत्र के दूसरे मुकाबले से पहले  मोर्कल ने कहा कि मयंक लखनऊ में ही रुके थे और रॉयल्स के खिलाफ वापसी के लिए तैयार हैं।

मोर्कल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह लखनऊ में ही रुके थे जिससे कि उन्हें बिना यात्रा किए अतिरिक्त दो-तीन दिन का समय मिले।’’उन्होंने कहा, ‘‘वह लखनऊ में (सहायक कोच) लांस क्लूसनर और बाकी लोगों के साथ हैं, ट्रेनिंग रहे हैं और तैयार हो रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि अगले मैच से हम उन्हें वापसी कराने की कोशिश करेंगे।’’
Mayank Yadav
मोर्कल ने कहा कि मयंक के अब लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुत अच्छी तरह से गेंदबाजी कर रहा है। हम उसकी प्रगति से बहुत खुश हैं। उसने तीन-चार दिन पहले गेंदबाजी करना शुरू किया है इसलिए वह कभी भी वापसी कर सकता है, निश्चित रूप से उससे उम्मीदें काफी अधिक हैं, (यह देखते हुए) कि वह प्रत्येक गेंद पर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है।’’

गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने पिछले मैच में लखनऊ में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।मोर्कल को पता है कि यह दिग्गज टीम अपने घरेलू मैदान पर हिसाब बराबर करने की कोशिश करेगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
RCB के कोच को अब तक है मलाल युजवेंद्र चहल के जाने का, ऐसे हुई गलती