IPL में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में मोहम्मद नबी को आउट करते हुए चहल ने यह उपलब्धि हासिल की है।
मुम्बई की पहले बल्लेबाजी के समय चहल को आठवें ओवर में आक्रमण पर लाया गया और अपनी तीसरी गेंद पर नबी का विकेट हासिल किया। चहल ने गेंद को हवा दी थी जिसे नबी लेग साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद वापस चहल की ओर ही आई और उन्होंने आसान कैच पकड़ लिया।
पिछले सत्र ही चहल ने ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ते हुए लीग इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अब 153वें मैच में उन्होंने 200 विकेट लेने का कारनामा किया है।
चहल को सबसे पहले 2011 में मुंबई इंडियंस ने साइन किया था, लेकिन उनका आईपीएल में पर्दापण 2013 में हुआ था। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले इस मैच में चहल को चार ओवर फेंकने के बाद कोई विकेट नहीं मिला था। इसके बाद 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चहल को साइन कर लिया था और यहीं से उनके आईपीएल करियर ने नई उड़ान भरी।
2014 से 2021 के बीच चहल ने आरसीबी के लिए 113 मैच खेले और 22.03 की औसत के साथ 139 विकेट हासिल किए। आईपीएल में वह अब भी आरसीबी के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने चहल को रिटेन नहीं किया था और नीलामी में आरआर ने उन्हें 6.5 करोड़ रूपये में खरीदा था।
2022 से चहल लगातार आरआर के लिए खेल रहे हैं। उस साल आरआर ने फाइनल खेला था जिसमें चहल ने 7.75 की इकॉनमी से 27 विकेट लेकर बड़ा योगदान दिया था। इसी सीज़न उन्होंने लीग में अपना इकलौता फाइव विकेट हॉल केकेआर के खिलाफ लिया था।