गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. MS Dhoni is in incredible space, will continue to evolve says Mike Hussey, CSK vs LSG
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (13:36 IST)

फिर एक बार गूंजेगा धोनी के नाम से चेन्नई का मैदान, लखनऊ क्या दे पाएगी CSK को अपने गढ़ में मात?

LSG vs CSK : दोनों का आखिरी में एक दूसरे के साथ ही लखनऊ में खेला गया था जहाँ लखनऊ ने चेन्नई 8 विकेट से को हराया था

फिर एक बार गूंजेगा धोनी के नाम से चेन्नई का मैदान, लखनऊ क्या दे पाएगी CSK को अपने गढ़ में मात? - MS Dhoni is in incredible space, will continue to evolve says Mike Hussey, CSK vs LSG
Mike Hussey on MS Dhoni CSK vs LSG : चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी का मानना है कि कप्तानी की जिम्मेदारी छोड़ने के बाद करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इस समय बेहतरीन लय में है और अपने खेल में सुधार करना जारी रखेंगे।
 
धोनी ने मौजूदा सत्र में अब तक 255.88 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
 
हसी ने मंगलवार को यहां लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के घरेलू मैच से पहले कहा, ‘‘वह अपने करियर में एक शानदार स्थिति में हैं। वह एक ऐसी जगह पर हैं जहां वह सहज हैं, वह खुश हैं, अपने क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बहुत अच्छी तरह से अभ्यास और तैयारी की है। निश्चित रूप से गेंदबाज उसके खिलाफ अलग-अलग योजनाओं के साथ आ रहे हैं क्योंकि वह शायद सर्वकालिक महान फिनिशर है।’’

ये भी पढ़ें
IPL में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल