गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, जोंटी रोड्स 2.0 कहलाने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ग्रोइन की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने शनिवार को यह घोषणा की। गुजरात टाइटंस ने यहां जारी बयान में कहा, फिलिप्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह अप्रैल को खेले गए मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे।
न्यूजीलैंड (New Zealand) का यह ऑलराउंडर स्वदेश लौट गया है। वह आईपीएल के वर्तमान सत्र में गुजरात टाइटंस के किसी भी मैच में अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे। सनराइजर्स (SRH) के खिलाफ मैच में वह Substitute Fielder के रूप में फील्डिंग कर रहे थे।
फिलिप्स गुजरात टाइटंस के स्वदेश लौटने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा निजी कारणों से टीम छोड़कर स्वदेश लौट गये थे। (भाषा)